मैनपुरी
14 फरवरी 2019 को आतंकियों के द्वारा की गई आतंकवादी घटना को लेकर देश में गम का माहौल रहा। चार वर्ष पूर्व हुई वीभत्स घटना में देश के 40 वीर सैनिकों ने अपनी शहादत दी थी जिसमें मैनपुरी जनपद के बरनाहल ब्लॉक के ग्राम विनायकपुर निवासी सैनिक राम वकील भी शहीद हुए थे।
इस घटना की चौथी बरसी पर शहीद राम वकील के गांव विनायकपुर में उनकी स्मृति स्थल पर उनकी याद में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गोविंद भदोरिया ने किया । इस अवसर पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि देश का जवान सीमा पर डटे रहकर माथे पर कफन बांध कर हमेशा मां भारती के लिए अपने सर्वस्व निछावर के लिए तैयार रहता है । ऐसे ही वीर सैनिकों के बदौलत आज हमारा भारत सुरक्षित है और दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हर वक्त तैयार रहता है । भाजपा सरकार में आतंकवादियों और उनके पनाहगारों को ढूंढ – ढूंढ कर सजा दी जा रही है । आज हम सब राम वकील जी को उनकी पुण्य स्मृति पर नमन करते हैं। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ अन्य विशिष्टजन भी मौजूद रहे ।