जगनेर-जगनेर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत दुर्गा वाटिका में 21 जोड़ों का विवाह हुआ। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख वीरेंद्र सिंह तोमर,मण्डल अध्यक्ष डॉ.लवलेश कुमार निशंक,खंड विकास अधिकारी सुष्मिता यादव,एडीओ योगेंद्र सिंह,एडीओ समाज कल्याण भूपेंद्र निमेष,पदम तोमर,हितेंद्र परमार,मलखान कुशवाह,अंकित परमार आदि मौजूद रहे।