भगवान झूलेलाल के मेले में दिखेंगी सिंधी कला सांस्कृतिक खानपान की झलक

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

फैजान उद्दीन नियाजी

भगवान झूलेलाल जी के मेले में दिखेगी सिंधी कला, संस्कृति और खान-पान की झलक

कोठी मीना बाजार मैदान में जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति द्वारा 26-27 मार्च को आयोजित होगा चेटीचण्ड महोत्सव के तहत तृतीय दो दिवसीय झूलेलाल मेला

शहीद हेमू कालानी को समर्पित होगा उद्घघाटन सत्र, सांस्कृतिक कार्यक्रम, आकर्षक झांकियां, दर्जनों प्रकार के लगेंगे झूले, 27 मार्च को जतिन उदासी बिखेरेंगे अपनी आवाज का जादू

आगरा। कोठी मीना बाजार में 26-27 मार्च को चेटीचण्ड महोत्सव के तहत जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति द्वारा आयोजित होने जा रहे तृतीय झूलेलाल मेले में सिंधी संस्कृति, कला और खान-पान से परिचित कराया जाऐगा। जहां स्टॉलों व सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से सिंधि व्यंजनों के साथ सिंधी लोक गीत, नृत्य, तीज त्योहार की भी जानकारी मिलेगी।

See also  आगरा पहुंचे सपा अनुसूचित प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.राहुल भारतीय, भाजपा सरकार पर जमकर साधा निशाना

मेले में सिंधी संतों की आकर्षक झांकियों के अलावा मां वैष्णों देवी की गुफा और देव लोक की झांकी आकर्षण का केन्द्र रहेगी। मेले का उद्घाटन 26 मार्च को शाम 5 बजे उद्घाटनकर्ता सोमनाथ धाम के मठाधीश पीर डॉ. शंकरनाथ योगी जी करेंगे। अध्यक्षता रंगूराम धाम के संत गुरमुखदास उदासीन व केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस पी सिंह बघेल, उ० प्र० के कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय व बेबीरानी मौर्य भी मौजूद रहेंगी।

यह जानकारी आज कोठी मीना बाजार के सामने स्थित श्री कृष्ण वाटिका में मेले के पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में मेला व्यवस्था प्रमुख हेमन्त भोजवानी, संयोजक महेश मंघरानी, गिरधारीलाल भगत्यानी, सूर्यप्रकाश मदनानी,श्याम भोजवानी, जितेन्द्र त्रिलोकानी, व सह व्यवस्था प्रमुख सुनील करमचंदानी ने दी। बताया कि अमर शहीद हेमू कालाणी का जन्म शताब्दी वर्ष होने के उपलक्ष्य में उद्घाटन सत्र देशभक्तों को समर्पित होगा। देव लोक व माता वैष्णों देवी की गुफा मेले का मुख्य आकर्षण होगी। सिंधी समाज के संतों व देवी देवताओं की झांकियां सजेंगी।

See also  समाधान दिवस पर आईजी अयोध्या परिक्षेत्र ने थाना अहिरौली पर की जनसुनवाई

27 मार्च को जाने-माने सिन्धी रॉक स्टार जतिन उदासी सांस्कृतिक संध्या में अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुन्दरलाल हरजानी, सुरेश सीतलानी, श्याम भोजवानी, नरेश लखवानी, प्रदीप वनवारी, हरीश टहल्यानी, मनोज नोतनानी, लक्ष्मण भावनानी, लालचंद मोटवानी,तीरथ भावनानी, संजय नोतनानी, सुन्दर चेतवानी, आकाश मूलानी, नन्दू भाई, जीतू भाई, घनश्याम मूलानी, हरीश लालवानी, राजा सुखवानी आदि मौजूद थे।

See also  तहसीलदार के संग एन्टीरोमियो स्कॉड ने पढ़ाया महिला सुरक्षा का पाठ
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment