सुमित गर्ग,
खेरागढ़।युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने के लिए सरकार कई प्रकार की प्रतियोगिता चलाकर उन्हें जागरूक कर रही है और खेल के प्रति सजग रहकर प्रदेश को खेल में आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही है। उसी क्रम में अब युवा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अधीन नेहरू युवा केंद्र के तहत नेहरू युवा केंद्र आगरा के जिला युवा अधिकारी श्रवण कुमार सहगल के निर्देशानुसार कस्बा खेरागढ़ के महावीर शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई। यह आयोजन युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार के तहत किया गया। तथा मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।
इस दौरान खिलाड़ियों ने खो-खो, रस्साकसी, दौड़, कबड्डी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन करते हूए माल्यार्पण कर किया।कालेज प्रबंधन द्वारा आये हूए सभी अतिथियों का माला व पटका पहनाकर स्वागत किया गया।
मंचासीन अतिथियों में मुख्य अतिथि चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू, कॉलेज प्रबंधन जगमोहन शर्मा,कानूनगो विजय जैन,पत्रकार सुमित गर्ग,सभासद पवन सिकरवार, पूर्व सभासद ममता गोयल,राजकुमारी राजपूत आदि मुख्य रहे।
मुख्य अतिथि आदर्श नगर पंचायत चेयरमैन सुधीर गर्ग ने कहा कि खिलाड़ियों को हमेशा आगे बढ़कर खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने भविष्य के साथ ही समाज और राष्ट्र के विकास में अहम योगदान देना चाहिए।
प्रबन्धक जगमोहन शर्मा ने कहा कि हमें खेलों में अधिक भाग लेना चाहिए। इससे शरीर फिट और स्वस्थ रहता है। इससे हम कई भयानक बीमारियों से दूर रहते हैं।
दौड़ में विष्णु ने पहला, सोहिल खान ने दूसरा और गजेन्द्र ने तीसरा स्थान हासिल किया।कब्बडी में एमपीएस लॉयन टीम विजय रही एवम् खो-खो में महावीर कोयल टीम विजय हुई तथा रस्साकसी मे सलमान की टीम विजय हुई।
आयोजकों और अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता में विजेता-उपविजेता टीमों को प्रमाणपत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्वयंसेवक रजत कुमार,प्रधानचार्य शिवम राघव,भूदेव शर्मा,धीरज शर्मा एवम समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।