AgraNews: फतेहपुर सीकरी ।हाईवे पर चौमा बॉर्डर के निकट ट्रैक्टर में वेल्डिंग करने आए ग्रामीण को आधा दर्जन लोगों ने सरिया हॉकी डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया ।पीड़ित के भाई ने थाना पुलिस को नामजद तहरीर दी है। पुलिस द्वारा घायल का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है।
चिचाना राजस्थान निवासी वीरेंद्र सिंह पुत्र कैलाशी राम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि मेरा भाई जितेंद्र सिंह घर से ट्रैक्टर की वेल्डिंग करने चौमा बॉर्डर पर एक दुकान पर आया था ,इसी दरमियान नगला छान फिरावा निवासी कई लोगों ने एक राय होकर लोहे की सरिया हाकी डंडों से मेरे भाई पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया हाथ में फैक्चर हो गया। मौके पर मौजूद दुकानदार व अन्य लोगों ने हमलावरों से बमुश्किल उसके भाई को बचाया और आरोपीगण धमकी देकर चले गए।
गंभीर घायल जितेंद्र को उपचार के लिए आरबीएम हॉस्पिटल भरतपुर ले जाया गया। वीरेंद्र सिंह द्वारा थाना पुलिस को नामजद तहरीर दिए जाने पर घायल का मेडिकल कराकर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। चोमा चौकी इंचार्ज अनुज शर्मा ने बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है।