शिव शंकर शर्मा
आगरा (फतेहाबाद)। कस्बा फतेहाबाद स्थित शकुंतला देवी हॉस्पिटल में प्रसूता का गलत तरीके व लापरवाही से ऑपरेशन करने के बाद तबीयत एकाएक बिगड़ जाने से प्रसूता की मौत हो गई। मृतक प्रसूता के भाई प्रशांत शर्मा निवासी ग्राम स्वारा फतेहाबाद के द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस फतेहाबाद में प्रार्थना पत्र देकर हॉस्पिटल व उसके संचालक डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
प्रशांत ने दिए अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि दिनांक 25 -11- 2022 को मेरी बहन स्वार्थी देवी पत्नी रामनरेश निवासी काकड़ खेड़ा पिनाहट तहसील बा ह को प्रसव हेतु शकुंतला देवी हॉस्पिटल फतेहाबाद में एडमिट कराया था। शकुंतला देवी हॉस्पिटल में डॉक्टरों द्वारा मेरी बहन का ऑपरेशन द्वारा प्रसव कराया। जिसमें काफी समय लगा। ऑपरेशन करने में लापरवाही बरतने पर दिनांक 27- 11-022 दिन में करीब 11-12 बजे मेरी बहन की रीड की हड्डी में बहुत तेज दर्द होने लगा उस समय हॉस्पिटल में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था हॉस्पिटल में काम करने वाले झोलाछाप कंपाउंडर द्वारा कई तरह के इंजेक्शन लगाए जिससे मेरी बहन को कोई फायदा नहीं हुआ बल्कि उसकी तबीयत और बिगड़ती चली गई और उसे घबराहट व सांस लेने में परेशानी होने लगी यूरिन आना बंद हो गया ब्लड प्रेशर भी लो हो गया और उसकी हालत अत्यंत गंभीर हो गयी। आनन-फानन में हॉस्पिटल के कर्मचारियों द्वारा मेरी बहन को आगरा भेज दिया जहां सिनर्जी हॉस्पिटल में भर्ती कराया वहां के डॉक्टरों द्वारा बताया कि मरीज को सेप्टिक फैल चुकी है। तथा इसकी किडनी फेल हो गई है। 4 दिन तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद दिनांक 1-12-022 को मेरी बहन स्वार्थी देवी की मृत्यु हो गई इस मौत का कारण शकुंतला देवी हॉस्पिटल में मेरी बहन का लापरवाही से किया गया प्रसव का ऑपरेशन है।
मृतका के भाई प्रशांत ने बताया की घटना की शिकायत मेरे द्वारा आइजीआरएस पोर्टल पर की गई है लेकिन हॉस्पिटल संचालक रसूखदार व्यक्ति है उसके खिलाफ कोई भी अधिकारी कार्यवाही नहीं कर रहा है। समाधान दिवस में जिलाधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर प्रशांत ने हॉस्पिटल संचालक व उसके डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बताया गया स्वार्थी देवी के पहले भी पुत्री थी और अब की बार भी पुत्री को जन्म देकर डॉक्टरों की लापरवाही से उसकी मौत हो गई।