आगरा (किरावली)। थाना अछनेरा क्षेत्र अंतर्गत गांव मंगूरा में बीते दिनों हुए विवाद में एक पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। घर के बाहर हुए झगड़े को कथित रूप से घर के अंदर दर्शाकर गांव के दबंग पक्ष द्वारा सुनियोजित तरीके से कार्रवाई करवा दी गई।
इस मामले में पीड़ित पक्ष के संदीप पुत्र घूरेलाल ने, शनिवार को पुलिस कमिश्नर को लिखित प्रार्थनापत्र देकर पुलिस से निष्पक्ष कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। पीड़ित पक्ष के प्रार्थनापत्र के अनुसार गांव के कुख्यात सुमित उर्फ मुनिया पुत्र ज्ञान सिंह और सौरभ पुत्र राजवीर द्वारा साजिश के तहत नितिन पुत्र राजू के साथ मारपीट की। इसके बाद सुमित ने पीड़ित पक्ष के घर पर आकर परिजनों को जान से मारने की धमकी दी।
घटना को गंभीर रूप देते हुए हमलावर पक्ष ने गांव के मुख्य खड़ंजे पर विवाद करना शुरू कर दिया, पीड़ित पक्ष को जमकर गालीगलौज की। विवाद के प्रतिवाद में दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इस मामले में गांव के प्रधानपति द्वारा आग में घी डालते हुए कथित रूप से पुलिस से अपनी सांठगांठ का लाभ उठाते हुए संदीप पक्ष के लोगों पर मुकदमा दर्ज करवा दिया। जबकि दूसरे पक्ष का मुकदमा लिखने की पुलिस ने जरूरत नहीं समझी।
पुलिस कमिश्नर के सामने खोला कुख्यातों का काला चिट्ठा
इस मामले में प्रार्थनापत्र के माध्यम से कुख्यातों का काला चिट्ठा खोला गया है। हमलावर सुमित उर्फ मुनिया, विगत में आपराधिक घटनाओं में लिप्त रहा है। आए दिन फायरिंग और मारपीट करना उसका शगल रहा है। गांव के प्रधानपति का शुरू से मुनिया को संरक्षण रहा है, जिसके कारण विगत में मुनिया द्वारा विगत में गांव के ही लोगों पर कातिलाना हमला बोला गया था, जिसमें प्रधानपति भी नामजद था। बाद में प्रधानपति का नाम मुकदमे से बाहर कर दिया गया। पुलिस कमिश्नर से इस मामले की निष्पक्षता से जांच करने और गांव का माहौल खराब कर रहे असामजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।