बरेली। मणिपुर में दो कुकी आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने का वीडियो पिछले दिनों तेजी से वायरल हुआ था। वहीं मेरठ में किशोरी को खेत में लेजाकर गैंग रेप के बाद सड़क पर दौड़ाने का भी शर्मनाक वीडियो वायरल हुआ था। अब बरेली में भी मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां भी महिला को निर्वस्त्र कर पीटा गया।
पति ने बचाने की कोशिश की तो उसे ले जाकर पेड़ से बांध दिया और उसके साथ भी मारपीट की। मामले में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी पंजीकृत की गई है। क्यूलाडिया के गांव की रहने वाली महिला गांव के ही गंगाधर के पास अपने उधार के पैसे मांगने गई थी लेकिन उसने पैसे देने से इंकार कर दिया। उसके थोड़ी देर बाद वह अपने 5 आरोपितों के साथ घर में घुस आया और महिला को निर्वस्त्र कर पीटा।
पति के विरोध करने पर आरोपितों ने उसके पति को भी पेड़ से बांधकर मारपीट की। महिला बचाने गई तो उसके साथ दोबारा से गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। क्यूलाडिया थाने में गंगाधर, मोती, जाबिर, साबिर, लक्ष्मण और विजय के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।