किरावली। प्यार की कोई उम्र नहीं होती—इस कहावत को सच कर दिखाया सूरत, गुजरात की 47 वर्षीय महिला ने, जो सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती के बाद 22 साल के युवक के प्यार में पड़ गई। तीन बच्चों की मां यह महिला अपने परिवार को छोड़कर 28 फरवरी को गुजरात से सीधा अछनेरा के गांव सांधन पहुंच गई, जहां उसका प्रेमी रहता है। इस प्रेम कहानी ने पूरे इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है।
महिला के बेटे ने बताया कि उनका परिवार मूल रूप से मेहरमपुर, थाना शमसाबाद का रहने वाला है और सूरत में रहकर गुजर-बसर करता है। 28 फरवरी को मां के अचानक घर से गायब होने पर परिवार ने थाना कीम, सूरत में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। गुरुवार को रिश्तेदारों से पता चला कि उनकी मां सांधन गांव में एक युवक के साथ रह रही हैं। इसके बाद परिजनों ने थाना अछनेरा पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला और युवक को थाने लाया और पूछताछ की। सबसे चौंकाने वाली बात तब सामने आई जब महिला ने अपने बेटे-बेटी को पहचानने से ही इनकार कर दिया। उसने साफ कहा कि वह अपनी मर्जी से युवक के साथ रहना चाहती है। पुलिस ने दोनों के बालिग होने की पुष्टि करते हुए महिला को युवक के साथ उसके घर भेज दिया।
थाना प्रभारी का कहना है कि महिला और युवक दोनों बालिग हैं और उन्होंने अपनी मर्जी से साथ रहने की इच्छा जताई है, इसलिए कानूनी रूप से कोई अड़चन नहीं है। इस अजीबोगरीब प्रेम कहानी ने क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है।