आगरा। जनपद की अछनेरा पुलिस ने रविवार सुबह लगभग चार बजे कस्बा अंतर्गत साधन रोड पर छापेमारी कर पशुओं के अवैध कटान में लिप्त दो आरोपियों को दबोच लिया, जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से कटान में प्रयुक्त औजार भी बरामद किए हैं।
सूत्रों के अनुसार, कस्बा अछनेरा क्षेत्र में पशुओं के अवैध कटान की सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी। इसी क्रम में थाना प्रभारी के निर्देशन में कस्बा प्रभारी उपनिरीक्षक नवजीत सिंह ने टीम के साथ साधन रोड स्थित एक खाली प्लॉट (कट्टी हाउस के पास) पर छापेमारी की। यहां पुलिस ने आस मुहम्मद पुत्र इकराम और मुजी पुत्र हबीब को दबोच लिया, जबकि सकील और मुतकिल मौके से फरार हो गए।जिस प्लॉट में अवैध कटान हो रहा था, वह आस मुहम्मद का बताया गया है। कस्बा प्रभारी उपनिरीक्षक नवजीत सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है तथा अन्य शामिल लोगों के खिलाफ भी शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।