आगरा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गोंड ने शिक्षा विभाग में अटैचमेंट पर तैनात बाबुओं और अध्यापकों के प्रति सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने लिखित आदेश जारी करते हुए कहा कि जो भी कर्मी बिना शासन की अनुमति के अपने मूल कार्यस्थल से हटकर किसी अन्य कार्यालय में कार्यरत हैं, वे तत्काल अपने मूल तैनाती स्थल पर लौटें और वहीं से अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
बीएसए जितेंद्र कुमार गोंड द्वारा जारी पत्र के मुताबिक शासन स्तर से प्राप्त निर्देशों के क्रम में यह कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि बिना स्वीकृति के किसी अन्य कार्यालय में कार्य करना नियमों के विपरीत है। विभाग में अनुशासन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि आदेशों का पालन न करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के ऐसे कर्मचारियों की जानकारी लेकर तत्काल अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करें। पत्र में उल्लेखित बिंदुओं के अनुसार शिक्षा विभाग में जवाबदेही और व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी विभागीय कर्मी अपने मूल कार्यस्थल पर उपस्थित रहकर विभागीय कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करें, जिससे शासन की योजनाओं का लाभ विद्यार्थियों तक प्रभावी ढंग से पहुंच सके। : मुख्यालय पर अटैचमेंट की भरमार ,:उल्लेखनीय है कि मुख्यालय पर लगभग आधा दर्जन बाबू, अपने मूल तैनाती स्थल को छोड़कर काफी समय से मुख्यालय पर जमे हुए हैं। मुख्यालय पर रहकर इन्होंने अपना तंत्र स्थापित कर लिया है। मुख्यालय की सारे सुई इन्हीं के इर्द गिर्द घूमती है। शासन द्वारा जारी आदेश के बाद बीएसए के सख्त रुख को देखते हुए इनके चेहरे की हवाइयां उड़ने लगी हैं।
आगरा ,शिक्षा विभाग में अटैचमेंट पर तैनात कर्मियों को लौटने के निर्देश, बीएसए आगरा ने दिखाई सख्ती
Leave a Comment
