आगरा के थाना बाह से एक सरकारी पिस्टल गायब होने का मामला सामने आया है। इस मामले में चौकी इंचार्ज बटेश्वर राजबाबू यादव और सिपाही अमित कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, लोकसभा चुनाव की ड्यूटी के बाद पिस्टल को मालखाने में जमा कर दिया गया था, लेकिन बाद में यह गायब पाई गई। जांच में पता चला कि पिस्टल को सिपाही अमित कुमार को सौंप दिया गया था, लेकिन वह इसे चौकी इंचार्ज को नहीं सौंपा।
सिपाही अमित कुमार फिलहाल लापता है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि अगर पिस्टल बरामद नहीं होती है तो इस मामले में और भी पुलिसकर्मी फंस सकते हैं।
डीसीपी पूर्वी अतुल कुमार शर्मा ने बताया कि इस मामले में गबन का मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों से पिस्टल की कीमत वसूली जाएगी और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।