एचईओ के कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ पनप रहा आक्रोश
कथित वीडियो और ऑडियो ने मचाई हलचल
आगरा /किरावली। स्वास्थ्य विभाग के खेल ही निराले हैं। प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम एवं विभाग के तेजतर्रार कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक की कार्यशैली के विपरीत कार्य करना विभागीय अधिकारियों का शगल बन चुका है। एक ही स्वास्थ्य केंद्र पर विगत डेढ़ दशक से तैनात स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी को स्थानांतरण के नाम पर अभयदान देना विभागीय कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रहा है।
आपको बता दें कि अछनेरा सीएचसी पर तैनात स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विपिन बिहारी के खिलाफ हाल ही में आईजीआरएस पर लगभग आधा दर्जन शिकायतें हो चुकी हैं। इन शिकायतों के बावजूद विपिन बिहारी के चेहरे पर तनिक भी शिकन नहीं है।
विभागीय उच्चाधिकारियों का वरदहस्त प्राप्त विपिन बिहारी के खिलाफ दर्ज हो रही शिकायतों को नजरंदाज किया जा रहा है। विभाग में चर्चा आम हो चुकी है कि आखिर विपिन बिहारी ने अपने उच्चाधिकारियों को कौन सी घुट्टी पिला रखी है, जिसके कारण विगत डेढ़ दशक से उसका ना ही कोई पटल परिवर्तन हुआ और ना ही जनपद और मंडल स्तर पर स्थानांतरण। जबकि हाल ही में बड़े पैमाने पर जनपद से बाहर स्थानांतरण हुए थे, किसी भी सूची में उसका नाम नहीं था। सूत्रों के अनुसार सीएचसी अछनेरा पर विपिन बिहारी का सिक्का जमकर चलता है। विभागीय कर्मियों की ड्यूटी से लेकर समस्त कार्य उसी के अधीन रहते हैं। उसकी मर्जी के बिना सीएचसी पर पत्ता भी नहीं फड़क सकता।
कथित ऑडियो और वीडियो की होने लगी चर्चा
सूत्रों के अनुसार विपिन बिहारी की वीडियो और ऑडियो चुनिंदा लोगों पर पहुंच चुकी है। विपिन बिहारी की विवादित कार्यशैली से नाखुश लोग मौके की तलाश में है, किसी भी समय उसका भंडाफोड़ करने के लिए तैयार बैठे हैं। इन ऑडियो और वीडियो में विपिन बिहारी के सनसनीखेज प्रकरण बताए जा रहे हैं।