आगरा (किरावली): कस्बा अछनेरा में विगत कुछ दिनों से लगातार बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध खनन के खेल पर पुलिस अधिकारियों की निगाहें टेढ़ी होने लगी हैं। अछनेरा के मुख्य बाजार में पूरे दिन अंधाधुंध तरीके से दौड़ने वाले अवैध खनन से भरे ट्रैक्टरों का प्रकरण पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में पहुंच गया है।
बताया जाता है कि अग्र भारत द्वारा जनहित में इस विषय को प्रमुखता देते हुए जनमानस को हो रही परेशानियों को उजागर किया था। उल्लेखनीय है कि अछनेरा के मुख्य मार्ग से होकर गुजरने वाले ट्रैक्टरों से गिरने वाली मिट्टी के कारण उड़ने वाली धूल से राहगीरों से लेकर स्थानीय दुकानदारों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। अछनेरा थाने के सामने से गुजर रहे इन अवैध खनन के वाहनों को रोकने की जहमत थाना पुलिस नहीं उठा रही थी।
Also Read :किरावली: पट्टे की सरकारी जमीन पर कब्जा, फिर से जोत डाली – अधिकारियों की लापरवाही से हुआ बड़ा विवाद
जांच कर होगी कड़ी कार्रवाई:एसीपी अछनेरा
इस मामले में एसीपी अछनेरा शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि अछनेरा क्षेत्र में संभवतः सिर्फ एक स्थान पर खनन की अनुमति मिली हुई है। अछनेरा कस्बे से होकर गुजरने वाले खनन के वाहनों की जांच कराई जाएगी। अवैध खनन मिलने पर इसमें संलिप्तों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।