संगीतमय सुंदरकांड, विशाल भंडारा का हुआ आयोजन, भव्य रोशनी और जमकर हुई आतिशबाजी
आगरा। श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में अयोध्या नाथ श्री राम मंदिर आगरा पर संगीतमय सुंदरकांड, विशाल भंडारा, भव्य रोशनी एवं आतिशबाजी का आयोजन किया गया।
अयोध्या नाथ श्री राम मंदिर समाज सेवा समिति, द्वारा अयोध्या कुंज में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में राम भक्तों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत संगीतमय सुंदरकांड के साथ दोपहर 01:30 बजे से हुई। इसके बाद प्रभु श्रीराम की 1101 दीपों द्वारा महा आरती की गई। राम भक्तों ने जय श्री राम के उद्घघोषों के बीच दीपक प्रज्वलित कर ज़ोरदार तरीके दीपोत्सव मनाया गया । जिससे पूरा वातावरण रायममय हो गया ।
इस अवसर पर मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया था। कार्यक्रम में रंगबिरंगी आतिशबाजी भी की गई। अयोध्या नाथ श्री राम मंदिर समाज सेवा समिति द्वारा विशाल भंडारा भी किया गया।जिसमें काफी बड़ी संख्या में राम भक्तों ने भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया।
रामभक्त गिर्राज अग्रवाल ने बताया कि हम और आप वो सौभाग्यशाली पीढ़ी हैं। जिन्होंने ना जानें कितनी शताब्दियों के बाद अपने जीवन काल में अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा देखने का अवसर मिल रहा है।
महेश कुशवाहा ने बताया आखों में खुशी के आंसू हैं और दिल थोडा भारी है, ऐसा लग रहा है मानो जीवन धन्य हो गया हो। द्वापर और त्रेता युग के स्वर्णिम इतिहास के हम साक्षी बने हैं।
इस मौके पर पवन शास्त्री (मंदिर महंत), अयोध्या कुंज महिला मंडल, सुरेश चंद्र शर्मा (अध्यक्ष), महेश कुशवाहा (सचिव), पवन गोयल (कोषाध्यक्ष), दीप चन्द्र शर्मा, मूल चंद्र शर्मा, अमित बंसल, दीपक गहराना, मनोज नोतनानी (मीडिया प्रभारी), ओमप्रकाश शर्मा, आकाश अग्रवाल, शिव राम सिंह चाहर, अश्वनी पचोरी, सुधीर ठाकुर, डिम्पी शर्मा, नित्य प्रकाश निमेश (पूर्व पार्षद), संदीप परिहार, अमित पंडित, सरदारा सिंह (पूर्व पार्षद), शिव कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।