Agra News: किरावली ग्राम न्यायालय का उच्च न्यायालय के प्रशासनिक जज ने किया निरीक्षण

Jagannath Prasad
1 Min Read
किरावली ग्राम न्यायालय का उच्च न्यायालय के प्रशासनिक जज ने किया निरीक्षण

Agra News, किरावली। शुक्रवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के प्रशासनिक जज न्यायमूर्ति गौतम चौधरी ने तहसील किरावली स्थित ग्राम न्यायालय का निरीक्षण किया। इस दौरान बार एसोसिएशन के महासचिव मोर ध्वज सिंह इन्दौलिया एडवोकेट एवं अधिवक्ता परिषद (वृज) के अध्यक्ष ने बुके भेंट कर और मिष्ठान खिलाकर उनका स्वागत किया।

निरीक्षण के दौरान अधिवक्ताओं ने न्यायालय भवन की मरम्मत, आवश्यक फर्नीचर की व्यवस्था तथा ग्राम न्यायालय अधिनियम के अंतर्गत आने वाले सिविल, फौजदारी एवं अन्य मामलों की नियमित सुनवाई स्थानीय स्तर पर सुनिश्चित किए जाने की मांग रखी। उनका कहना था कि इससे जनता को सस्ता और सुलभ न्याय मिल सकेगा।न्यायमूर्ति गौतम चौधरी ने ग्राम न्यायालय हेतु प्रस्तावित भूमि का भी अवलोकन किया और शीघ्र आवश्यक सुधार व समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी नीलम तिवारी, ग्राम न्यायाधिकारी अनुभव सिंह, कोर्ट मैनेजर नवनीत शर्मा सहित बार एसोसिएशन के अधिवक्ता व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

See also  सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत, महिला गंभीर रूप से घायल
See also  DGP मुख्यालय ने किए 19 पुलिस कर्मियों के तबादले - पढ़िए लिस्ट
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement