Agra News: अछनेरा के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कथित शिकायत ने पैदा किए अनेकों सवाल

Dharmender Singh Malik
3 Min Read
  • आखिर किसकी मेहरबानी से 14 वर्ष से अछनेरा सीएचसी पर कार्यरत
  • स्थानांतरण नियमावली का हो रहा उल्लंघन

जगन प्रसाद

किरावली। हाल ही में सरकारी विभागों में बड़े पैमाने पर स्थानांतरण हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग में भी वर्षों से जमे चिकित्सकों से लेकर अन्य स्टाफ के स्थानांतरण लिए गए थे। इन सबके बीच ब्लॉक अछनेरा अंतर्गत अछनेरा सीएचसी पर विगत 14 साल से स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी की कुर्सी पर जमे विपिन बिहारी मिश्रा की कुर्सी अंगद के पैर तक जमी है। तमाम उतार चढ़ावों के बावजूद उच्चाधिकारी उनका स्थानांतरण करने की हिमाकत नहीं कर पा रहे हैं। सूत्र तो यहां तक बताते हैं कि सीएचसी पर अधीक्षक कोई भी हो, सिक्का हमेशा विपिन बिहारी मिश्रा का ही चलता है।

See also  प्रतिबंधित छेत्र में निर्माण कराने के आरोपी को दो वर्ष कैद

बताया जाता है कि हाल ही में विपिन बिहारी मिश्रा के खिलाफ आईजीआरएस पोर्टल पर की गई शिकायत में बेहद ही सनसनीखेज आरोपों ने विभाग में हलचल पैदा कर दी। शिकायत होते ही विपिन बिहारी मिश्रा ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए शिकायत को दबवाने का प्रयास शुरू कर दिया। विपिन बिहारी के खिलाफ लगाए गए आरोप बेहद ही संगीन थे। शिकायत के मुताबिक वह विगत 14 साल से लगातार अछनेरा में डटे हुए हैं, जबकि 3 वर्ष, 5 वर्ष, 7 वर्ष और 10 वर्ष तक कार्य करने के उपरांत पटल परिवर्तन, जिला परिवर्तन और मंडल परिवर्तन का नियम लागू होता है। इसके बावजूद विपिन बिहारी पर विभागीय मेहरबानी बनी हुई है। उनका किसी भी स्तर पर परिवर्तन करने की जरूरत नहीं समझी गई। विपिन बिहारी के खिलाफ आरोपों की फेहरिस्त यहीं नहीं रुकी, उनके संरक्षण में सेंटर पर अनियमितताओं से लेकर कथित रूप से रिश्वत लेकर रिक्त पदों को भी भरने के गंभीर लगाए गए हैं।

  • शिकायत को फर्जी बताकर कर दिया निस्तारण
  • गंभीर आरोपों की जांच की नहीं समझी जरूरत
See also  फिरौती हेतु अपहरण के चार आरोपी 22 वर्ष बाद बरी, पुलिस की लापरवाही पर उठे सवाल

विपिन बिहारी मिश्रा के खिलाफ आईजीआरएस पर की गई शिकायत के बाद विभाग द्वारा शिकायतकर्ता के नंबर पर संपर्क साधा गया तो उसके द्वारा शिकायत करने से इंकार कर दिया गया। इसके बाद विभाग द्वारा शिकायत को फर्जी बताकर विपिन बिहारी मिश्रा को राहत प्रदान करते हुए शिकायत का निस्तारण कर दिया गया। इन सबके बीच सवाल अनुत्तरित ही रह गया कि शिकायतकर्ता तो फर्जी निकला, लेकिन शिकायत में वर्णित आरोप तो बेहद गंभीर थे। विभाग की साख पर भी बट्टा लगा रहे थे। विपिन बिहारी मिश्रा से काबिल विभाग में अन्य कोई अधिकारी नहीं है। वहीं 14 वर्ष बीतने के बावजूद स्थानांतरण के दायरे में क्यों नहीं लाया गया। सूत्रों के अनुसार विपिन बिहारी मिश्र खिलाफ विगत में भी विद्रोह के स्वर उठे थे, लेकिन कोई भी मुंह खोलने के लिए तैयार नहीं हुआ।

See also  आगरा-जयपुर हाईवे पर 'लाइव' आग का तांडव: चलती इलेक्ट्रिक स्कूटी बनी 'राख का ढेर', हाईवे पर मची अफरा-तफरी!

स्थानांतरण शासन स्तर से निर्धारित होता है। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी का 14 वर्ष से स्थानांतरण नहीं हुआ तो यह शासन का विषय है।
डॉ अरूण श्रीवास्तव- सीएमओ आगरा

See also  एत्मादपुर विधानसभा में हुई पीडीए पंचायत,भाजपा असली मुद्दों से कर रही गुमराह
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement