Agra News: सिंघाड़ों में तेजाब मिलाकर स्वास्थ्य से गंभीर खिलवाड़, लोगों द्वारा पकड़ा युवक ठेल को छोड़कर भागा

3 Min Read
सिंघाड़ों में तेजाब मिलाकर स्वास्थ्य से गंभीर खिलवाड़, लोगों द्वारा पकड़ा युवक ठेल को छोड़कर भागा

किरावली में सिंघाड़े में तेजाब मिलाने का मामला सामने आया है। तेजाब युक्त सिंघाड़े खाने से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।

Agra News: किरावली। अधिक मुनाफा कमाने के लिए खाद्य पदार्थों में मिलावट का खेल थमने का नाम ले रहा है। सरकार एवं संबंधित विभागों के लाख प्रयासों के बावजूद आमजन की आमों में जमकर धूल झोंकी जा रही है।
बताया जा रहा है कि आज सुबह जनपद के कस्बा किरावली के हाट तिराहा के समीप कुछ युवकों को एक सिंघाड़े की ठेल पर तरल पदार्थ के रूप में बोतल में रखा कुछ संदिग्ध दिखा। युवकों ने ठेल वाले के पास जाकर उस बोतल में रखे पदार्थ के बारे में पूछा, ठेल वाले ने बताने से इनकार कर दिया। इसके बाद कड़ाई का दौर शुरू हुआ तो हड़बड़ी में आया ठेल वाला युवक मौके से ठेल को छोड़कर भाग निकला। जिन युवकों ने इस पूरे प्रकरण को पकड़ा था, उनके द्वारा बोतल को खोलकर उसमें रखे पदार्थ को जमीन पर डाला गया तो सभी की आंखें फटी रह गई। जमीन पर गिरा पदार्थ तेजाब था। इधर सिंघाड़ों में तेजाब मिलाते की सूचना पर मौके पर काफी लोगों का जमावड़ा लग गया। लोगों ने थाने पर जाकर इसकी शिकायत कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करवाने की बात कही।

चमकदार बनाने के लिए मिलाते हैं तेजाब

जानकारों के अनुसार, सिंघाड़ों में तेजाब मिलाने का खिल काफी समय से चल रहा है। सिंघाड़ों को अधिक समय तक सुरक्षित रखने और उन्हें चमकदार बनाने के लिए उनकी सतह पर तेजाब मिला दिया जाता है।

स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याओं का खतरा

तेजाब युक्त सिंघाड़ा खाने से गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल दिक्कतों से लेकर एलर्जी, उल्टी, दस्त आदि समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। वैसे तो सिंघाड़ा में पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं, दुर्बलता में सिंघाड़ा काफी फायदेमंद होता है लेकिन तेजाब मिलने के बाद यह किसी जहर से कम नहीं होता।

कानून का हाथ कड़ा होना चाहिए

इस घटना के बाद लोगों में रोष है और उन्होंने प्रशासन से दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। खाद्य सुरक्षा विभाग को ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version