आगरा-खेरागढ़ में ज्वैलर्स को चकमा देकर एक्टिवा सवार शातिर सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए। घटना को अंजाम देकर एक्टिवा सवार शातिर बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में आ गए। दिन दहाड़े ज्वेलर्स की दुकान पर हुई वारदात से सनसनी फैल गई।
घटना की सूचना पर पुलिस पहुंच गई और ज्वैलर्स से वारदात की जानकारी लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। खेरागढ़ कस्बे के ऊंटगिर रोड पर सभासद अमित वर्मा के ताऊ उत्तम वर्मा की ज्वैलरी की दुकान है। शाम करीब चार बजे एक शातिर उनकी दुकान पर ग्राहक बन कर आया।
डिजाइन दिखाने के बहाने लगा दिया चूना
ज्वैलर्स से सोने के गहने खरीदने की बात कहते हुए आभूषणों की डिजाइन दिखाने को कहा। ग्राहक बनकर आए शातिर को ज्वैलर्स दुकान में रखे आभूषण दिखाने लगा। जिस पर शातिर अपने मोबाइल के कैमरे से आभूषणों के फोटो लेकर व्हाट्सप के माध्यम से किसी को दिखाने की नौटंकी करने लगा। यह बात ज्वैलर्स की समझ में जब आई तब वह आभूषणों को लेकर भागने लगा। ज्वैलर्स माजरा समझ पाता।
थाना पुलिस ने शातिरों का पता लगाने कस्बे के बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी। जिस पर एक दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर शातिर एक्टिवा से बैठकर भागते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने सीसीटीवी से मिले फुटेज के आधार पर शातिरों का पता लगाने में जुट गई है। मामले में थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन की जा रही है। घटना का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।