आगरा: परिवार रजिस्टर की नकल में नाम बदलने के लिए सचिव ने लिए ₹3100

Agra: Secretary Takes ₹3100 to Alter Name in Family Register Copy

Jagannath Prasad
2 Min Read
आगरा: परिवार रजिस्टर की नकल में नाम बदलने के लिए सचिव ने लिए ₹3100

वायरल ओडियो में सचिव बोले- तेरे अभी पैसे वापस कर रहा हूं, फिर तू घूम

आगरा (कागारौल)। जनपद के विकासखंड खेरागढ़ क्षेत्र के गांव विश्रामपुर निवासी मोहित ने पंचायत सचिव पर परिवार रजिस्टर में नाम बदलने और उसकी नकल देने के एवज में ₹3100 व 200 रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। इस मामले से संबंधित एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें पंचायत सचिव सुशील चाहर पैसे वापस करने की बात कर रहे हैं।

बेसिक शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप: शिकायत डिफॉल्टर होती देख अधिकारियों की नींद खुली

मोहित ने खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) खेरागढ़ को प्रार्थना पत्र देकर पंचायत सचिव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रार्थना पत्र के अनुसार, सचिव ने परिवार रजिस्टर में नाम बदलने के लिए ₹3300 मांगे और पीड़ित को शपथ पत्र बनवाने के बाद भी 2 सप्ताह तक ब्लॉक के चक्कर कटवाए। पंचायत सचिव की मनमानी और टालमटोल के चलते मोहित को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

आंबेडकर विश्वविद्यालय की साख पर बट्टा, कर्मचारियों की सुरक्षा भी नहीं कर पाते डेढ़ करोड के गार्ड

आरोप है कि सचिव सुशील चाहर ने कहा कि परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज करने के लिए शुल्क जमा करना अनिवार्य है। इसके अलावा, सचिव पर ग्राम पंचायत के मामलों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने का भी आरोप लगाया गया है।

अछनेरा में चोरों की पुलिस को खुली चुनौती, अनाज मंडी में सरसों से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली को किया पार

पीड़ित ने खंड विकास अधिकारी से सचिव की मनमानी और भ्रष्टाचार की जांच करवाकर कार्रवाई की मांग की है। वायरल ऑडियो में सचिव द्वारा रिश्वत की रकम वापस करने की बात स्वीकार करने से मामला और गंभीर हो गया है।

Share This Article
Leave a comment