खेरागढ़ में सपा नेता कबाड़ा व्यापारी के प्रतिष्ठान पर जीएसटी टीम की कार्रवाई

सुमित गर्ग,

खेरागढ़: कस्बा खेरागढ़ में शुक्रवार को जीएसटी की टीम दो गाड़ियों से पहुंची। जीएसटी की टीम को देखकर कस्बे के व्यापारियों में हड़कम्प मच गया। टीम ने खेरागढ़ के सपा नगर अध्यक्ष के प्रतिष्ठान पर पहुंच कर कार्रवाई की।

शुक्रवार दोपहर जीएसटी टीम अचानक से खेरागढ़ कस्बे में पहुंची तो कस्बे में बिना जीएसटी नंबर के व्यापार कर रहे व्यापारियों में हड़कंप मच गया और धड़ा धड़ शटर गिरने लगे। बिना जीएसटी नंबर से व्यापार करने वाले व्यापारी अपने अपने प्रतिष्ठानों के शटर गिराकर भाग खड़े हुए। इस दौरान जीएसटी की टीम कस्बे में पुल रोड़ पर स्थित रहीसुद्दीन कबाड़े वाले की दुकान पर पहुंच गई और व्यापार से संबंधित जांच पड़ताल करने में लग गई।

See also  Agra : अव्यवस्थाओं के बीच कल गुरुवार से शुरू होंगी यूपी बोर्ड परीक्षा

वर्तमान में सपा के नगर अध्यक्ष है, व्यापारी रहीसुद्दीन

कस्बे में कबाड़ का काम करने वाले व्यापारी रहीसुद्दीन वर्तमान में सपा के नगर अध्यक्ष है। प्रतिष्ठान पर पहुंची जीएसटी की टीम ने सारी कार्रवाई गुप्त रखी, उन्होंने किसी भी तरह की कोई भी अनियमितता सार्वजनिक नहीं की है। कार्रवाई करने वाली टीम में शामिल अधिकारियों ने केवल यह बताया है कि व्यापारी रहीसुद्दीन कई वर्षों से बिना जीएसटी के पंजीकरण के कार्य कर रहा है। अधिकारियों ने कवाड़े के गोदाम में रखे माल और गल्ले की रकम से बिक्री का अंदाजा लगाया और बिना जीएसटी नंबर के व्यापार करने वाले व्यापारी रहीसुद्दीन को जीएसटी नंबर लेकर टैक्स जमा करने का नोटिस दिया है।

See also  APP पार्टी ने दी अनंतनाग के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि

कार्रवाई करने वाली टीम में आधा दर्जन से अधिक कर्मचारी और अधिकारियों के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा।

About Author

See also  घर-घर पूजे गए गोवर्धन भगवान, अन्नकूट का लगाया भोग

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.