खेरागढ़ – कस्बा खेरागढ़ में सविता समाज द्वारा नारायणी माता शोभायात्रा निकाली गयी उपरोक्त शोभायात्रा का प्रतिवर्ष की तरह महाराजा अग्रसेन सेवा समिति द्वारा इस वर्ष भी स्वागत व सम्मान किया गया।
समिति द्वारा नारायणी माता की आरती उतार माल्यार्पण किया गया एवम शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया और सभी को पटका पहनाया गया।
स्वागत करने वालों में जयन्ती संयोजक शिवकुमार सिंघल, कोषाध्यक्ष संजय बंसल, संरक्षक दीनदयाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष केशवदेव गोयल, छैल बिहारी, पंकज बंसल, गिरीश गोयल, सीताराम गोयल, सूरज बिंदल, राकेश सिंघल, सन्तोष मित्तल, बरूण गोयल, रिन्कू मित्तल,आदि मौजूद रहे