खेरागढ़ कस्बे में महिला सशक्तिकरण पर हुआ सेमिनार का आयोजन,महिलाओं को किया गया जागरूक

"हमारा मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उन्हें सशक्त बनाना है - एसीपी इमरान अहमद 

3 Min Read
Highlights
  • "महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा और सशक्तिकरण हमारे समाज की प्राथमिकता होनी चाहिए- चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू
  • "महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा और सशक्तिकरण हमारे समाज की प्राथमिकता होनी चाहिए- चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू

सुमित गर्ग,

“हमारा मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उन्हें सशक्त बनाना है – एसीपी इमरान अहमद 

 

“महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा और सशक्तिकरण हमारे समाज की प्राथमिकता होनी चाहिए – चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू 

 

खेरागढ़– नगर के अग्रवाल भवन में महिला सशक्तिकरण और जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत एक सेमिनार आयोजित किया गया। छात्राओ द्वारा विपरीत परिस्थितियों में किस प्रकार बचना चाहिये प्रदर्शन के माध्यम से समझाया।

महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में मंचासीन एसीपी खेरागढ़ इमरान अहमद, चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनेश गोयल, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कृष्णा गर्ग, मण्डल अध्यक्ष ममता गर्ग, एसबीआई मैनेजर प्रीति यादव और सहायक अध्यापक डॉ उपमा मिश्रा रहीं।

 

जन संपर्क अभियान के माध्यम से शुक्रवार को आयोजित सेमिनार में छात्राओं को जुर्म के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिये प्रोत्साहित किया गया।एसीपी इमरान अहमद के नेतृत्व में आयोजित सेमिनार में महिलाओं के साथ होने वाले अत्यचार पर वक्ताओ द्वारा अपने अपने विचार रखे ।महिला अवला नही होती है समाज ने महिला को अवला बना दिया है ।जिस प्रकार बाल विवाह,सती प्रथा जैसी कुरीति खत्म हुई अब समाज से दहेज,महिलाओ के प्रति हिंसा को खत्म करने का समय आ गया है ।

 

एसीपी इमरान अहमद द्वारा महिलाओं और बालिकाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं और प्रमुख हेल्पलाइन नंबरों जैसे महिला हेल्पलाइन 1090 और 181, आपातकालीन सेवा 112, साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 आदि की जानकारी दी। साथ ही डिजिटल युग में साइबर अपराधों की बढ़ती चुनौती को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन खतरों की पहचान करने, व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा करने और सोशल मीडिया पर सुरक्षित संवाद करने के तरीकों की जानकारी दी। एंटी रोमियो प्रभारी महिला उपनिरीक्षक भावना वर्मा ने गुड टच और बैड टच की पहचान के बारे में जागरूक किया।

चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने कहा, “महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा और सशक्तिकरण हमारे समाज की प्राथमिकता होनी चाहिए। इस प्रकार के कार्यक्रम हमें उनके अधिकारों और सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।”

कार्यक्रम में एसीपी के साथ चैयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू,जिलाउपाध्यक्ष दिनेश गोयल, कृष्णा गर्ग,उपमा मिश्रा,ममता गर्ग,सुबोध कांत लवानियां,आरती गोस्वामी,स्नेहा गोयल,प्रीति यादव आदि ने अपने विचार रखे और महिलाओं को अपने अधिकारों के बारे में समझाया।

कार्यक्रम का सफल संचालन थाना प्रभारी देवकरन सिंह व प्रशिक्षु दरोगा भावना वर्मा ने किया।

Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version