आगरा। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशानिर्देश पर, जनपद न्यायाधीश विवेक संगल के निर्देशन में आज 9 नवंबर विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य परीक्षण/ नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
डॉ. दिव्यानंद द्विवेदी, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा के द्वारा यह भी बताया गया कि विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष में आज मुफीद इंटर कॉलेज, आगरा से एन,सी,सी, तथा विद्यालय के छात्रों के माध्यम से विधिक जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा।
साथ ही यह भी बताया गया कि यह विधिक जागरूकता रैली जनपद की समस्त तहसीलों एवं ग्रामीण क्षेत्र तथा समस्त ब्लॉकों में जागरुकता रैली का आयोजन किया जाएगा। साथ ही आशा बहुएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती तथा पराविधिक स्वयंसेवकों के माध्यम से घर-घर जाकर विधिक सेवा दिवस के बारे में जानकारी प्रदान की करेंगे।