बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: मास्टरमाइंड जीशान अख्तर कनाडा में गिरफ्तार

BRAJESH KUMAR GAUTAM
2 Min Read
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: मास्टरमाइंड जीशान अख्तर कनाडा में गिरफ्तार

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मास्टरमाइंड जीशान अख्तर उर्फ जस्सी पुरेवाल को कनाडा में गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या के दौरान मौके पर मौजूद रहा यह मास्टरमाइंड पाकिस्तानी डॉन की मदद से विदेश भाग गया था, और अब कनाडा पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि कनाडा की सरी पुलिस द्वारा जीशान अख्तर की गिरफ्तारी किस मामले में की गई है।

मुंबई में हुई थी बाबा सिद्दीकी की निर्मम हत्या

गौरतलब है कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में वर्ष 2024 की 12 अक्टूबर की रात को NCP नेता बाबा सिद्दीकी की उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वह अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर खड़े थे। बाइक पर सवार होकर आए हमलावरों ने उन्हें गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया था।

See also  चोर बदमाशों पर बरहन पुलिस मेहरबान, पीड़िता की मांग- सीसीटीवी चेक कर हो जांच

इस हत्याकांड की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। गैंग ने दावा किया था कि बाबा सिद्दीकी बॉलीवुड स्टार सलमान खान के करीबियों में से थे, और इसी वजह से उन्हें निशाना बनाया गया। पुलिस द्वारा इस मामले की जांच में यह सामने आया था कि बाबा सिद्दीकी की हत्या का मास्टरमाइंड जालंधर का रहने वाला जीशान अख्तर ही है। जिस समय मुंबई में शूटरों ने बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या की थी, उस वक्त जीशान अख्तर घटनास्थल पर मौजूद था और वारदात के बाद विदेश भाग गया था।

अब कनाडा में उसकी गिरफ्तारी से इस हाई-प्रोफाइल मामले में नई दिशा मिल सकती है। भारतीय एजेंसियां उसके प्रत्यर्पण (extradition) के लिए कनाडाई अधिकारियों से संपर्क कर सकती हैं।

See also  नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रधानाचार्यों का प्रशिक्षण

 

See also  गांवों में लगे भाजपा विरोधी बैनर, बैनर में लिखा, पूर्ण बहिष्कार से लेकर कमल का फूल-हमारी भूल
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement