सुमित गर्ग अग्रभारत
खेरागढ़-भाजपा महिला मोर्चा नगर मण्डल खेरागढ़ द्वारा श्रीमती पंकजा शर्मा जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा आगरा के नेतृत्व में वोटर चेतना अभियान के अंतर्गत संयोजिका महिला मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष श्रीमती कृष्णा गर्ग ने भाजपा महिला मोर्चा खेरागढ़ नगर अध्यक्ष श्रीमती ममता गर्ग के साथ खेरागढ़ कस्बे के माधवी अग्रसेन इंटर कॉलेज और अन्त्योदय इंटर कॉलेज में जाकर छात्रों के वोट बढ़ाने के लिए फॉर्म भरे गए और वोटर बनने हेतु जानकारी साझा की। सभी विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ वोटर चेतना अभियान में सहभागिता कर नए वोट बनवाने का कार्य किया।
भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष श्रीमती कृष्णा गर्ग ने कहा नवीन मतदाताओं को चुनाव के समय राष्ट्रीय हित को ध्यान में रख मतदान करना है और कहा आपने पिछले 10 वर्षों में हम सभी के चहेते हमारे देश के प्रधानमंत्री की दृढ़ संकल्पता और हिंम्मत को बहुत पास से देखा है उन्होंने चुनाव के समय जो वायदे किये उन्हें बखूबी पूरा किया है चाहे वह राम मंदिर का मुद्दा रहा हो या धारा 370 का, उन्होंने सभी चुनोतियो को मुंह तोड़ जबाब दिया है और राष्ट्रीय हित मे काम किया है।
वोटर चेतना अभियान में प्रबन्धक कैलाश चन्द्र सिंघल,संदीप भास्कर, अंकित,अमित,नेत्रपाल सिंह तौमर, मनीष तौमर,कृतिका, ऋषिता, आकांक्षा,आकाश चौहान,कोमल सिकरवार आदि की सहभागिता रही ।