आगरा: ‘वसूलीबाज’ फार्मासिस्ट पर BJP विधायक का ‘सर्जिकल स्ट्राइक’: डिप्टी सीएम को पत्र लिख दिलाई ‘पोस्टमार्टम हाउस’ से ‘झोलाछाप’ तक के कारनामों की याद!

Jagannath Prasad
3 Min Read
आगरा: 'वसूलीबाज' फार्मासिस्ट पर BJP विधायक का 'सर्जिकल स्ट्राइक': डिप्टी सीएम को पत्र लिख दिलाई 'पोस्टमार्टम हाउस' से 'झोलाछाप' तक के कारनामों की याद!

आगरा: जनपद के स्वास्थ्य विभाग में विगत वर्षों से कथित अवैध वसूली के लिए चर्चित एक फार्मासिस्ट के खिलाफ अब सत्ताधारी दल के विधायक ने ही मोर्चा खोल दिया है। फार्मासिस्ट के अनैतिक कार्यों से सरकार की छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए, विधायक ने प्रदेश के डिप्टी सीएम को पत्र लिखकर कड़ी कार्रवाई और उसे जनपद से बाहर भेजने की मांग की है।

विवादित अतीत, झोलाछाप प्रभारी बनने तक का सफर

आपको बता दें कि खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक भगवान सिंह कुशवाह द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अधीन कार्यरत इस फार्मासिस्ट के खिलाफ कड़ा पत्र जारी किया गया है। विधायक ने अपने पत्र के साथ विभिन्न अभिलेखों को भी संलग्न किया है। बताया जा रहा है कि फार्मासिस्ट के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों का विधायक द्वारा स्वतः संज्ञान लिया गया है।

See also  आगरा: करबला कब्रिस्तान पर अवैध मंदिर/समाधि का मामला गरमाया, 24 घंटे में हटाने की मांग

सूत्रों के अनुसार, इस फार्मासिस्ट के कारनामे विगत में काफी विवादित रह चुके हैं। पोस्टमार्टम हाउस पर तैनाती के दौरान अवैध वसूली, एक मृतक महिला का निर्वस्त्र फोटो खींचने से लेकर खेरागढ़ सीएचसी पर तैनाती के दौरान एक महिला के साथ कमरे में बंद होकर अनैतिक गतिविधियों को अंजाम देने का प्रकरण उजागर हो चुका है। फार्मासिस्ट के ये सभी प्रकरण समाचारपत्रों की भी सुर्खियां बन चुके हैं।

Also Read : लेडी लायल अस्पताल में ‘व्यवस्थाओं’ का हाल बेहाल! महिला आयोग अध्यक्ष ने जताई कड़ी नाराज़गी, खुद लगवाए 4 कूलर

झोलाछाप प्रभारी की आड़ में वसूली के आरोप

सूत्रों के अनुसार, इतनी विवादित छवि होने के बावजूद इसी फार्मासिस्ट को बीते वर्ष झोलाछाप प्रभारी बना दिया गया। इसकी आड़ में झोलाछापों से जमकर अवैध वसूली के आरोप भी लगे। ‘नोटिस देने की आड़ में’ जमकर अवैध वसूली का खेल खेला गया। विधायक के इस पत्र के बाद फार्मासिस्ट का विषय स्वास्थ्य विभाग से लेकर पूरे जनपद में चर्चाओं का विषय बन गया है।

See also  जल संकट से जूझ रहा आगरा , राष्ट्रीय जल पंचायत में उठाया मुद्दा, भारत सरकार से व्यावहारिक कार्यक्रम बनाने की मांग

Also Read : लेडी लायल अस्पताल में ‘व्यवस्थाओं’ का हाल बेहाल! महिला आयोग अध्यक्ष ने जताई कड़ी नाराज़गी, खुद लगवाए 4 कूलर

वरिष्ठ अधिकारी भी दिखते थे बेबस?

सूत्रों की मानें तो, फार्मासिस्ट का स्वास्थ्य विभाग में जमकर सिक्का चल रहा था। अपने कथित प्रभाव के बलबूते उसने वरिष्ठ अधिकारियों को भी दरकिनार करवा दिया था, जिससे स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों से संबंधित समस्त विषय इसी के इर्द-गिर्द घूमने लगे थे। अब जब यह विषय सीधे डिप्टी सीएम के समक्ष पहुंचा है, तो एक बार फिर चर्चाएं तेज हो गई हैं कि क्या इस ‘चर्चित’ फार्मासिस्ट पर आखिरकार लगाम लगेगी।

 

See also  कांग्रेस ने 'सत्ता की कुर्सी बचाने के लिए घोटा था संविधान का गला': वसुंधरा राजे सिंधिया
TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement