वृंदावन: शीतकालीन मौसम में ठाकुर जी को ठंड से बचाने के लिए विभिन्न प्रकार के क्रियाकलाप किए जाते हैं। ठाकुर जी को मेवा से बनी वस्तुओं का भोग एवं गर्म वस्त्र धारण कराए जाते हैं।
मेवा श्रृंगार:
ठाकुर जी के अंग सेवायत दामोदर चंद्र गोस्वामी ने बताया कि आज बड़े गुसाई आचार्य कानिका प्रसाद गोस्वामी के सानिध्य में श्रीधाम वृंदावन के सप्त देवालयों में से एक ठाकुर राधा दामोदर मंदिर में ठाकुर जी का मेवा से श्रृंगार किया गया।
सुंदरकांड पाठ:
श्रीधाम वृंदावन के गुरुकुल मार्ग स्थित श्री वृंदावन अंध महाविद्यालय एवं पानी गांव स्थित श्री वृंदावन अंध विद्यालय के नेत्रहीन विद्यार्थियों के द्वारा संगीत मय सुंदरकांड का पाठ किया गया।
विद्यार्थियों का सम्मान:
दामोदर चंद गोस्वामी ने कहा कि यह अंध विद्यार्थी हमारे समाज का एक अभिन्न अंग हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को प्रसाद ग्रहण कराकर कंबल एवं दक्षिणा देकर सम्मानित किया गया।
उपस्थित अतिथि:
महंत दया मुनि शास्त्री एवं स्वामी गोविंदनंद महाराज भी कार्यक्रम में उपस्थित थे और उन्होंने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की।