उत्तर प्रदेश: यूपी के मिल्कीपुर उपचुनाव ने एक बार फिर सियासी सरगर्मियाँ तेज़ कर दी हैं। समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अवधेश प्रसाद यादव ने सोमवार को मंच से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “सीएम ने मुझे कुत्ता बना दिया है, हमारा मन बहुत दुखी है। इस दौरान, वे फूट-फूटकर रो पड़े, और उनका यह भावुक क्षण सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
अखिलेश यादव के प्रचार में भावुक हुए सांसद अवधेश यादव
मिल्कीपुर के उपचुनाव के प्रचार के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को अयोध्या के भिटारी में एक जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद यादव भी उपस्थित थे। जनसभा में भाषण देते हुए अवधेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला और कहा कि उन्हें कुत्ता बना दिया गया है। उनका दर्द साफ तौर पर झलक रहा था और उन्होंने मंच पर रोते हुए कहा, “हमारा मन बहुत दुखी है।”
मंच पर रोते हुए सांसद – यह पहला वाकया नहीं
सपा सांसद अवधेश यादव का मंच पर रोने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी उन्होंने अयोध्या में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक दलित बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर अपनी भावनाओं का इज़हार किया था। उस समय भी उन्होंने न्याय की मांग की थी और कहा था कि उस बेटी को न्याय मिलना चाहिए। लेकिन बीजेपी नेताओं ने इसे “नौटंकी” करार दिया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि “अयोध्या के सांसद सिर्फ रोने का नाटक कर रहे हैं।”
सपा की नौटंकी बेअसर- बीजेपी
अवधेश यादव के भावुक अपील के बाद बीजेपी ने एक तीखा पलटवार किया। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा, “सपा नेता हर चुनाव में इस तरह का नाटक करते हैं, लेकिन इस बार इसका कोई असर नहीं होने वाला है। बीजेपी इस चुनाव में भारी अंतर से जीत रही है।” वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह लड़ाई परिवारवाद और राष्ट्रवाद की है। बीजेपी अपने रिपोर्ट कार्ड के साथ जनता के बीच है, और इस बार चंद्रभानु पासवान भारी बहुमत से जीतेंगे।”
अखिलेश यादव का बीजेपी पर करारा वार
इस बीच, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर के चुनावी जनसभा में बीजेपी पर करारा वार करते हुए कहा, “भाजपा की सरकार में दलितों और पिछड़ों के साथ अन्याय हो रहा है। प्रदेश में कानून-व्यवस्था चौपट है, महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है, लेकिन सरकार सिर्फ झूठे दावे कर रही है।”
चुनाव प्रचार का आखिरी दिन – कौन मारेगा बाजी?
मिल्कीपुर उपचुनाव में प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी और सपा दोनों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। जहाँ अखिलेश यादव ने बीजेपी की विफलताओं को उजागर करने की कोशिश की, वहीं बीजेपी ने सपा पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए राष्ट्रवाद को प्रमुख मुद्दा बनाया।
अब देखना यह है कि क्या अवधेश यादव की भावुक अपील सपा के लिए सहानुभूति जुटा पाएगी, या फिर बीजेपी की राष्ट्रवाद की रणनीति चुनावी बाजी मार ले जाएगी। इसका फैसला जनता मतदान के दिन करेगी।