सुमित गर्ग,अग्रभारत
आगरा-खेरागढ़ के नगला कमल रोड स्थित राघव मैरिज होम पर अखिल भारतीय कुशवाह महासभा खेरागढ़ के तत्वावधान में कुशवाह समाज का होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक प्रस्तुति से हुई। कुशवाह समाज के होली मिलन समारोह में समाज के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।समाज के लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी।
कुशवाह समाज के होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि गिर्राज सिंह कुशवाह जिलाध्यक्ष भाजपा आगरा,भगवान सिंह कुशवाह विधायक खेरागढ़, गंगाधर कुशवाह पूर्व चेयरमैन कॉपरेटिव बैंक,वासदेव कुशवाह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुशवाह समाज,सरपंच रामहेत कुशवाह,गोरेलाल कुशवाह का समाज के लोगों ने माला पहनाकर और साफा बांधकर भव्य स्वागत किया। जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह ने सभी को रंगों और प्रेम के पर्व होली की बधाई देते हुए कहा कि सभी को एकजुट होकर रहना चाहिए होली पर सभी को गिले शिकबे दूर कर एक होकर समाज की मजबूती के लिए आगे आना चाहिए।विधायक भगवान सिंह कुशवाह ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज में हर व्यक्ति शिक्षित होगा तभी समाज तरक्की के रास्ते पर जायेगा।जिस समाज की युवा पीढ़ी पढ़ी लिखी नही है तो वो समाज मुख्यधारा में नही जुड़ पाता है, इस लिए अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा जरूर दे।उन्होंने कहा है कि होली का पर्व प्यार का संदेश देता है। सबको साथ लेकर भेदभाव को समाप्त करता है।प्रेम बढ़ाताहै।
उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि होली भाईचारा का त्योहार है। इसलिए हम सब को भाईचारे के साथ होली का त्योहार मनाना चाहिए।होली का त्यौहार हमें भाईचारे के साथ-साथ एकता का संदेश भी देता है। उन्होंने कहा होली का मतलब सिर्फ रंगों, फूलों से खेलना या नाच गाकर घर चले जाना नहीं है। हम सभी को गिले-शिकवे भूल कर प्रेम से रहना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रामभरोसी लाल कुशवाह ने की तथा संचालन खजान सिंह कुशवाह ने किया।इस अवसर पर डॉ डी सी राघव,लक्ष्मीनारायण सभासद,कन्हैयालाल, झम्मन कुशवाह, श्रीनिवास, लौहरैया कुशवाह,बीपी कुशवाह प्रधान , मदन कुशवाह, उत्तम कुशवाह,राजू हलवाई, सोनू कुशवाह, पंकज कुशवाह आदि कुशवाह समाज के लोग मौजूद रहे।