सुमित गर्ग अग्रभारत,
खेरागढ़:-हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कागारौल कस्बे में बुधवार को अग्रवाल समाज द्वारा अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी की दिव्य ओर भव्य तरीके से 5147 वी जयंती का आयोजन किया गया। शोभायात्रा से पहले अग्रबन्धुओ ने कस्बे में झंडों के साथ बाइक रैली निकाली। जयंती का शुभारंभ आगरा रोड़ स्थित पेट्रोल पम्प से किया गया। मुख्य अतिथि खेरागढ़ चेयरमेन सुधीर गर्ग गुड्डू ने महाराज अग्रसेन जी और माँ माधवी जी की आरती कर किया गया। शोभायात्रा धीरे धीरे कस्बे में पहुचते ही रामबारात की तरह आस-पास के लोग जयंती को देखने के लिए उमड़ पड़े।
शोभायात्रा में दर्जनों झांकिया रही। कस्बे में शोभायात्रा का जगह जगह हर समाज के लोगो ने स्वागत सम्मान किया गया। बाजार में पहुचते ही भाजपा जिला उपाध्यक्ष मेघराज सोलंकी,ग्रामप्रधान पति बच्चू सोलंकी, जिला पंचायत सदस्य अशोक रावत व परशुराम सेवा समिति,माथुर वैश्य समाज आदि ने महाराजा अग्रसेन जी की आरती कर स्वागत किया।
शोभायात्रा में बैंड बाजो के साथ दर्जनों झांकिया शामिल रही। जैसे महाराजा अग्रसेन,माँ माधवी अपने 18 पुत्रों के साथ रथ पर सवार थे। वही माँ केला देवी,गणेश भगवान,भोलेनाथ,राधा कृष्ण,भारत माता,नो कन्या,खाटूश्याम,आदि झांकिया रही। जिसमे श्याम लाडला परिवार की खाटूश्याम ओर एमएम गोयल की राधा कृष्ण की झांकी आकर्षण केंद्र रही। शोभायात्रा में पीले वस्त्र में महिला मंडल भी अच्छी संख्या में उपस्थित रहा तथा उनका उत्साह देखते बन रहा था।
शोभायात्रा आगरा पेट्रोल पम्प से शुरू होकर कस्बे में होते हुए,मेन बाजार,खेरागढ़ जगनेर तिराहा,खैरागढ़ रॉड,सिंघल डेरी तक पहुँची। जहाँ से शोभायात्रा वापिस होकर सोरों प्रसाद त्रिवेणी देवी सेवा सदन पर समापन हुआ। वही जयंती उत्सव में अग्रवाल समाज ने मंच के माध्यम से दिगरोता,दूरा, खेरागढ़, गहर्रा,बेरी चाहर,अकोला से आये अग्रबन्धुओ का सम्मान किया। साथ ही शोभायात्रा में बने स्वरूपों में भाग लेने वाले बच्चो को पुरुस्कार दिया गया।कार्यक्रम का संचालन सचिन गोयल ने किया।
इस दौरान भगवानदास अग्रवाल,मदनमोहन गोयल,छीतरमल अग्रवाल,डॉ सतीश गोयल,अशोक गोयल,जगदीश गोयल,संजय गोयल,सचिन गोयल,महिला मण्डल अध्यक्ष सोनिया सिंघल,वैशाली गोयल,उमेश सिंघल,राकेश गर्ग,पिन्टू गोयल,अंकित,भुवनेश,राजेश,पीयूष,विपिन अग्रवाल,सुमित गोयल,गोविंद,शैलेन्द्र गुप्ता,अशोक रावत,अचल रावत,धनवीर सोलंकी, शिवप्रकाश गुप्ता,मुकेश,निक्की,डॉ कृष्ण कुमार बंसल,प्रशांत बंसल,आदि उपस्थित रहे।