सुमित गर्ग, अग्रभारत
आगरा-सनशाइन स्कूल में कक्षा 2 से कक्षा 5 के बच्चों ने इंग्लिश कार्निवल मनाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती अलका चौधरी , डायरेक्टर नारायण इंटरनेशनल स्कूल डॉ हरीश चौधरी , डायरेक्टर जे .आर.एम इंटरनेशनल स्कूल मनोज चौधरी व संस्था की प्रिंसिपल श्रीमती ममता चाहर ने दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम में 2 क्लास से लेकर कक्षा 5 तक के सभी बच्चों ने इंग्लिश में प्रस्तुतियां दीं। बच्चों नै महात्मा गांधी, सुपर मन, स्पाइडरमैन, बैटमैन, डोरेमोन बनकर सब का मन मोह लिया में व विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लिया।
कार्यक्रम का समापन भाषण, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के विजेता माधवी, भूमि, गुंजन, परी, कृजल, प्रिंस,तृषा हिमांशी, भूमि, इशांत, ललित, कार्तिक,कार्तिक चाहर, हिमांशी, यशिका, एंजेल, पंखुड़ी, रागिनी, हिमांक, नैतिक, अंशु को पुरस्कृत करके किया गया।