अग्रभारत,
किरावली। आगामी दीपावली पर्व के दौरान मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम करने हेतु प्रभावी कार्रवाई को अंजाम देते हुए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने किरावली कस्बा में छापेमारी की।
नायब तहसीलदार अमित मुद्गल की मौजूदगी में खाद्य सुरक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार पटेल एवं राकेश कुमार सिंह ने मुख्य बाजार में स्थित दो मिठाई की दुकानों और उनके गोदामों सहित बाईपास मार्ग पर स्थित एक डेयरी पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान तीनों प्रतिष्ठानों से मावा, घी, सोनपापड़ी के नमूने भरे गए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि नमूनों को जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। तहसील क्षेत्र में खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी के खिलाफ निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। आमजन को भी जागरूक किया जा रहा है। संदिग्ध खाद्य पदार्थों पर त्वरित रूप से कार्रवार की जा रही है।
