फतेहपुर सीकरी। तेहरा मोरी के निकट स्थित राजकीय उद्यान में 25.63 लाख की लागत से महाराजा सूरजमल पार्क की स्थापना कार्य का शिलान्यास विधायक चौधरी बाबूलाल ने किया।
इस मौके पर विधायक चौधरी बाबूलाल ने कहा कि महाराजा सूरजमल पार्क की स्थापना उनको सच्ची श्रृद्वाजंलि होगी। इस मौके पर डा0 रामेश्वर चौधरी, घूरेलाल आर्य, होशियार सिंह, बॉबी सरंपच उन्देरा, टीकेन्द्र सिंह, लाखन सिंह प्रधान, अशोक प्रधान, देवेन्द्र सिंह, भूरा मैम्बर, रामनरेश इन्दौलिया व अन्य लोग मौजूद रहे।
महाराजा सूरजमल पार्क का हुआ शिलान्यास

प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment