बैंड की धुनों से थाने के हवालात तक: आखिर क्या हुआ फतेहपुर सीकरी में?

Jagannath Prasad
1 Min Read

आगरा (फतेहपुर सीकरी) : मथुरा से सीकरी में बारात में आए कार सवार बारातियों और सिपाहियों के बीच मुख्य बाजार में मारपीट हुई। घटना कार हटाने को लेकर हुए विवाद के बाद हुई।

बीती रात मथुरा से सीकरी में आई बारात में शामिल कुछ बाराती कार से गूगल मैप के सहारे कस्बे के मुख्य बाजार में आ गए। नगर पालिका के पास दूसरी ओर से आ रही कार के आने से जाम की स्थिति बन गई। पास ही पुलिस चौकी से एक सिपाही आया और कार सवारों से कार हटाने को कहा। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। कुछ ही देर में दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।

See also  आगरा : ईंट से सिर कुचलकर हत्या: दो दिन बाद भी नहीं हुई युवक की शिनाख्त

घटना के बाद पहुंची पुलिस बारातियों को लेकर चौकी में आई। यहां से थाने ले जाया गया। थाने में काफी देर तक गहमा गहमी बनी रही।
पुलिस द्वारा तीन बारातियों नारायण, मितेश शर्मा, एवं प्रदीप गौतम निवासीगण चंदनवन कॉलोनी मथुरा एवं आरक्षी रोहन कुमार हुआ बसमेश कुमार का सी एच सी पर भेज कर चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। घटना के संबंध में किसी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है।

See also  Agra: जिला पंचायत अध्यक्ष ने गांव कुर्राचित्तपुर स्थित अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया
Share This Article
Leave a comment