साल के अंतिम दिन होगा खाटू श्याम का कीर्तन

Sumit Garg
1 Min Read

सुमित गर्ग अग्रभारत,

कीर्तन से पूर्व खाटूश्याम भक्तों ने कस्बे में निकाली आमंत्रण यात्रा

खेरागढ़-कागारौल:-जैसे समय बीत जाता है,बैसे ही साल बीत जाता है।साल के अंतिम दिन नए वर्ष के अवसर पर कागारौल कस्बे में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खाटू श्याम जी के भजन कीर्तन कस्बे के मेन मार्केट सोरों प्रसाद त्रिवेणी देवी सेवा सदन में दिव्य व भव्य तरीके से किया जाएगा। खाटू श्याम के कीर्तन से पूर्व कस्बे में सुबह श्याम भक्तों ने निकली आमंत्रण यात्रा।

आमंत्रण यात्रा कस्बे के मेन तिराहे से शुभारंभ कर मेन बाजार,आगरा पेट्रोल पम्प से होते हुए खेरागढ़ रोड,भोला मंदिर,सिंघल डेरी तक पहुची। वही आमंत्रण यात्रा का सचिन गोयल,सौरभ गोयल,अखिलेश गुप्ता ने यात्रा का स्वागत सम्मान किया। यात्रा का समापन वापिस सेवा सदन में हुआ। यात्रा में छोटे से छोटे और बड़े से बड़े श्याम भक्त हाथों में बाबा का निशान लेकर पीले वस्त्र धारण किये हुए खाटू नरेश के जयकारे लगाते हुए सभी ग्रामवासी को शाम को होने वाले भजन कीर्तन कार्यक्रम के लिए आमंत्रण दिया। वही शाम को बाबा का दरबार दिव्य ओर भव्य तरीके से सजाया गया।

See also  स्वस्थ जीवन की पहचान; मासिक धर्म का रखें ध्यान
See also  Agra news: दो दिवसीय द्वितीय इंटरनेशनल बायर-सैलर सम्मेलन का हुआ का समापन
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment