“किन्नरों के क्षेत्रीय सीमा में एक गुट ने दूसरे गुट पर बोला चाकुओं से हमला, एक किन्नर के दोनों हाथों में लगे चाकू”
आगरा-काफी समय से शहर में किन्नरों के आपसी विवाद ने अब खूनी रूप ले लिया है।क्षेत्रीय सीमा के विवाद में किन्नरों के गुट ने दूसरे गुट पर चाकुओं से हमला बोल दिया जिसमें एक किन्नर के दोनों हाथों में अपना बचाव करते हुए चाकू लग गए। घायल हुआ किन्नर और उसके साथियों ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया जहाँ उनका मेडिकल भी कराया गया है।
थाना कोतवाली के पन्नी वाली गली में पूजा किन्नर के घर मे किन्नरों की पंचायत चल रही थी। तभी इलाके को लेकर किन्नरों के दूसरे गुट पूजा,सोनिया,लक्की,अनु,मंदाकिनी,चाँद,महेंदी,सपना,चाहत सभी ने अचानक से खंदौली निवासी करीना किन्नर और उसके साथियों पर हमला बोल दिया। अपना बचाव करते हुए करीना के दोनों हाथों मे गंभीर चोट आई। बाद में करीना और उसके साथी थाना कोतवाली पहुँचे जहाँ लिखित में शिकायत दी। पुलिस ने घायल किरण को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और हमला करने वालो के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया।
कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करवा कर और मेडिकल के बाद उपचार करवाने के बाद वापस आते समय करीना और उसके साथ मौजूद उसके साथियों से फिर किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसको लेकर उन्होंने थाना ट्रांसयमुना में देर रात अपनी जान माल का खतरा बताते हुए दूसरे गुट के पूजा, सोनिया,बागली,महेंदी,चाँद,लक्की,तान्या,चाहत आदि लोगो के खिलाफ शिकायती पत्र दिया। जिसमे किन्नर करीना ने अपनी जान का खतरा बताते हुए भविष्य में कोई घटना होने पर इन्ही सबको जिम्मेदार बताया।
किन्नर करीना ने बताया कि वह हाई कोर्ट से क्षेत्रीय सीमा का केस जीत चुकी हैं। जिसके साक्ष्य वह पहले ही पुलिस को भी दिखा चुकी हैं लेकिन दूसरा गुट उन पर और उनके साथियों पर समय समय पर हमला करता रहता है जिसकी शिकायत कई बार पुलिस में कर चुकी हैं।