पिनाहट। पिनाहट चंबल नदी घाट पर दो सो किलोमीटर के एरिया के इकलौते पैंटून पुल को जल्द से जल्द चालू करने के लोक निर्माण विभाग ने अब काम की गति तेज कर दी है।
पिनाहट चंबल नदी घाट पर मध्य प्रदेश सीमा को जोड़ने के लिए लोक निर्माण विभाग आगरा द्वारा प्रतिवर्ष बनाए जाने वाले पैंटून पुल निर्माण तिथि 15 अक्टूबर से करीब 20 दिन लेट हो चुकी है। इस कारण विभाग अब इस पुल को जल्द से जल्द चालू कर अपनी गलतियों को छुपाना चाह रहा है। आगामी बटेश्वर मेले और दीपावली के त्यौहार के साथ ही शादियों का सीजन भी शुरू होने वाला है। ऐसे में इस पुल के चालू न होने से क्षेत्रीय लोगों को बड़ी परेशानी हो सकती होगी। लोग परेशान होंगे तो हंगामा भी हो सकता है। अगर हंगामा होगा तो मामला जिला अधिकारी के कानों तक भी पहुंच सकता है। वहीं जिलाधिकारी महोदय लोक निर्माण विभाग को इस पल को जल्द से जल्द चालू करने के निर्देश दे चुके हैं। जिस कारण रविवार को हाइड्रा मशीन व क्रेन के द्वारा पाइपों को पानी में उतर कर स्लीपर लगाने का काम दिन भर बड़े स्तर से चला रहा। ऐसा लगा मानो विभाग दीपावली से पहले ही इस पुल को चालू कर देगा। एक्सईएन हेमंत प्रताप सिंह का कहना हे प्लाटून पूल जोड़ने का कार्य ठेकेदार द्वारा जारी हे .वन विभाग की स्वीकृति शेष हे मिलते ही प्लाटून पूल जोड़ दिया जाएगा।
तेज गति से चला पैंटून पुल जोडने का काम

प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment
Leave a comment