Rajasthan News: पत्थर पर अंगूठा रगड़कर निकाला खून और भरी दी मांग: DSP महेंद्र राठी पर लगा रेप का गंभीर आरोप

Anil chaudhary
3 Min Read

अलवर, राजस्थान: राजस्थान के अलवर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक पुलिस अधिकारी पर एक महिला ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और बाद में झूठे केस में फंसाने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता अलवर के अरावली विहार की रहने वाली है।

पीड़िता का आरोप है कि 2022 में जब वह अपने पति के साथ विवाद के सिलसिले में पुलिस अधिकारी महेंद्र सिंह राठी से मिली, तो राठी ने उसकी मदद करने के बहाने उसका मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद, राठी ने महिला को बार-बार फोन करना शुरू कर दिया और उसे शादी का झांसा दिया।

See also  22 साल बाद मथुरा में दबोचा गया 15 हजारी इनामी अपराधी: ढाबे पर मिली 'काला तेल' मामले का वांछित रामेश्वर

पीड़िता के अनुसार, राठी ने उसे अपने सरकारी क्वार्टर में ले जाकर दुष्कर्म किया और फिर बरसाना के राधा रानी मंदिर में उससे शादी का नाटक भी किया। महिला का कहना है कि राठी ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन जब उसने शादी के लिए दबाव डाला, तो उसने इनकार कर दिया। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो राठी ने उसे, उसकी बहन और उसके भाई को झूठे केस में फंसाकर जेल भेज दिया।

पत्थर पर अंगूठा रगड़कर निकाला खून

महिला का आरोप है कि एक बार उसकी कोर्ट में पेशी थी। इस दौरान महेंद्र राठी कोर्ट से बाहर आ गए। उसने कहा कि जैसे ही मैं कोर्ट से बाहर निकली, उन्होंने कहा, “मैं तुम्हें बस स्टैंड पर छोड़ दूंगा। मैंने उन पर भरोसा किया और कार में बैठ गई, लेकिन वह मुझे कहीं और ले जाने लगा। मैंने कहा कि यह सड़क बस स्टॉप तक नहीं जाती है् तब महेंद्र ने कहा कि हम मेरे घर जा रहे हैं। वहां पानी पीने के बाद मैं तुम्हें बस स्टैंड पर छोड़ दूंगा, लेकिन, उसने सरकारी क्वार्टर में मेरे साथ रेप किया। महिला ने बताया कि महेंद्र ने उससे कहा, “मुझे आप पसंद हो। अगर आपको मेरी बात पर यकीन न हो तो चलिए बरसाना के राधा रानी मंदिर चलते हैं. इसके बाद वह महिला को मंदिर ले गया। वहाँ उसने अपना अंगूठा पत्थर पर रगड़ना शुरू कर दिया और जब अंगूठे से खून निकल आया तब उससे उसकी मांग भर दी।

See also  रेलवे का नया नियम! वरिष्ठ नागरिकों की टिकट छूट में बड़ा बदलाव: अब हर किसी को नहीं मिलेगा फायदा, जानें किसे मिलेगी और कैसे करें आवेदन

 

See also  आगरा में आया भूकंप, कोई नुकसान नहीं
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement