सनशाइन स्कूल मलपुरा में छात्रों ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

आगरा- सनशाइन स्कूल मलपुरा में कक्षा 6 से कक्षा 11 के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी लगाई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डायरेक्टर नारायण इंटरनेशनल स्कूल डॉ हरीश चौधरी, डायरेक्टर बोस्टन पब्लिक स्कूल श्रीमान पृथ्वीराज, श्रीमान प्रोफेसर नीरज शर्मा एवं संस्था के डायरेक्टर जयवीर सिंह चाहर ने फीता काटकर कर किया। प्रदर्शनी में बच्चों ने फ्लाइंग ड्रोन, कूलर, गैस गुब्बारा, सोलर लाइट, मोबाइल चार्जर, एटीएम मशीन एवं अन्य विभिन्न प्रकार के मॉडल प्रस्तुत किए।सन शाइन स्कूल मलपुरा के बच्चों ने उत्कृष्ट मॉडल बनाकर अपनी साइंस के प्रति रुचि को दर्शाया हुए स्कूल की उत्कृष्ट क्षमता भी दर्शाई। कार्यक्रम का समापन डाक्टर हरीश ने छात्रों को एप्लीकेशन बेस्ड मॉडल बनाने, समाज से जुड़े हुए मॉडल बनाने एवं बेहतर तकनीक अपनाने के गुण सिखाते हुए विजेता छात्रों को पुरस्कृत करके किया।

See also  स्वाभिमानी भारत विकास संघ (पंजी) के केंद्रीय निदेशक बने बिहारी लाल वशिष्ट

 

IMG 20230228 WA0348 e1677592372342 सनशाइन स्कूल मलपुरा में छात्रों ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी

See also  नवरात्रि उत्सव पूरे भारत में पूरे जोश में, भक्त मंदिरों में जा रहे हैं और मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर रहे हैं
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.