जूता की दो फर्मों पर SGST की छापेमारी जारी

आगरा।आगरा में जूता फर्म पर SGST की कार्रवाई चल रहो है। SGST की टीमों की छापेमारी के दोरान दो फर्मों पर सर्चिंग जारी रखने के साथ ही मालिकों से पूछताछ की जा रही है।

टीम को शंका है करोड़ों की हेरा फेरी का मामला सामने आ सकता है। हींग की मंडी स्थित विशाल फुटवियर पर कार्रवाई जारी है। अब देखना होगा कि टीम की छापेमारी कार्रवाई के बाद कितनी धनराशि की गड़बड़ी सामने आती है ।

About Author

See also  Agra High Profile News: Honeymoon के लिए गए शिमला, पत्नी से रखी ऐसी डिमांड, मना करने पर दी सजा
See also  Agra News: नवीनीकृत थाना हरिपर्वत का हुआ भव्य उद् घाटन समारोह

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.