श्री बांके बिहारी,खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन,खाटू श्याम का सजा दरबार हुआ भंडारा

Sumit Garg
2 Min Read

कन्या पूजन कर हुआ विशाल भंडारा

आगरा-श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी के तत्वावधान में खाटू श्याम भजन का आयोजन किया गया,इस आयोजन में प्रसिद्ध गायक प्रीति शर्मा व विकास वर्मा ने भजन गाकर श्याम भक्तों को खुश किया।श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी के तत्वावधान में श्याम भजन संध्या का आयोजन रविवार को किया गया।जहां खाटू श्याम भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक प्रीति शर्मा,विकास वर्मा थे।इस दौरान बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया गया था।भक्तो ने बाबा श्याम के ज्योत दर्शन किये।साथ ही श्याम भक्तों पर इत्र छिड़क कर पुष्पवर्षा की गई।

भजन संध्या में बाबा श्याम के भजनों पर श्याम भक्त खूब थिरके श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसायटी परिवार के सुशील सारस्वत व सुषुमलता सारस्वत,अनुराग सिंह व मीना सिंह,डॉ मदन मोहन शर्मा व उमा शर्मा ने आत्मीयता के साथ स्वागत किया भजनो पर झूमे भक्त प्रसिद्ध भजन गायिकाओ ने श्री खाटू श्याम के भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर मौजूद श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।इससे पूर्व श्री खाटू श्याम जी महाराज का सुगंधित फूलों से भव्य श्रंगार किया गया,इसके बाद प्रतिमा के सम्मुख जोत प्रज्वलित की गई जहां श्रद्धालुओं ने खाटू श्याम बाबा के दर्शन कर पवित्र जोत में सामग्री डालकर पुण्य लाभ अर्जित किया।

See also  अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय का चौथा स्थापना दिवस संपन्न

इस दौरान समूचे मंदिर परिसर को भव्य रूप से विद्युत सज्जा कर एवं सुगंधित फूलों से सजाया गया।पूजा अर्चना लंकेश दीपक सारस्वत,अरुण श्रीवास्तव,गब्बर राजपूत,निक्की भगत ने सपन्न कराई इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रशांत कुमार सिंह,विशाल कुमार सिंह,हिमांशु कुमार सिंह, सुरेन्द्र शर्मा,सुरेश गौतम, रामानुज मिश्रा,प्रथम सिंह,दिव्या सिंह,स्मृति सिंह,हिमांशी सिंह,युवराज सिंह,पावनी सारस्वत,आरोही शर्मा,नकुल सारस्वत आदि उपस्थित थे खाटू श्याम बाबा के दरबार में प्रमुख रूप से प्राचीन कैलाश मंदिर महंत गौरव गिरी,जिला सहकारी बैंक चेयरमैन प्रदीप भाटी,शावाना खंडेलवाल,राजकुमारी पाराशर,ममता पचौरी,मनोज कुलश्रेष्ठ,थे

See also  साहब... मै जिंदा हूं, पीड़ित ट्रक चालक खुद को जिंदा साबित करने के लिए ईधर-उधर भटक रहा  
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment