− 14 वीं बार आयोजित हो रहा है श्री महाछप्पन भाेग, भजन संध्या, फूल बंगला और 15 वीं बार भंडारा
− श्रीगिर्राज जी की लगाई जाएगी मानसी गंगा जल से परिक्रमा, मेवा के दुग्ध का परिक्रमा में होगा वितरण
आगरा। आगरा की सेवा का समर्पित संस्था श्री राधारानी सेवा मंडल आज 13 दिसंबर 2023, दिन बुधवार को गोवर्धन में 15 वीं बार भव्य आयोजन करने जा रही है।
इस बारे में जानकारी देते हुए राहुल गर्ग ने बताया कि संस्था द्वारा बुधवार को सुबह 11 बजे से मानसी गंगा जल से श्री गिर्राज महाराज जी की परिक्रमा लगाई जाएगी। परिक्रमा के मध्य विभिन्न स्थलों पर मेवा युक्त दूध श्रीहीनों को वितरित किया जाएगा। परिक्रमा के मध्य ही साध्वी सेवा की जाएगी।
उन्होंने बताया कि गोवर्धन में रहने वालीं सैंकड़ों साध्वियों के लिए भाेजन, गर्म कपड़ों, दैनिक आवश्यकता के सामना का वितरण होगा। इसके बाद सायं 5 बजे से
दानघाटी, गोवर्धन के सामने श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर 14 वें महाछप्पन भाेग, भजन संध्या एवं फूल बंगला का आयोजन होगा। झूमर के फूल बंगले में श्रीनाथ जी के दर्शन होंगे। 5100 किलो छप्पन भाेग प्रभु चरणों में अर्पित होगा। भजन संध्या में फूलों की होली, मयूर नृत्य, खाटू श्याम जी की झांकी आदि होगी। 14 दिसंबर काे संस्था द्वारा 15 वां महा भंडारा आयोजित होगा।
साधु संत सेवा एवं भंडारा मंदिर परिसर में प्रातः 11 बजे से होगा।