अग्रभारत,
किरावली। प्रदेश सरकार द्वारा महाविद्यालय के विद्यार्थियों के हित में चलाई जा रही योजना के तहत शनिवार को किरावली के चौधरी रघुनाथ महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ रामेश्वर चौधरी और भाजपा जिला महामंत्री शिवानी चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से कुल 50 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन प्रदान किए गए। स्मार्टफोन पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। डॉ रामेश्वर चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार, उच्च शिक्षा में सुधार हेतु निरंतर प्रयासरत है। स्मार्टफोन के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा का विस्तार किया जा रहे हैं। उन्होंने समस्त विद्यार्थियों से स्मार्टफोन का सदुपयोग करते हुए अपने कैरियर पर लक्ष्य केंद्रित करने का संदेश दिया।