अग्रभारत,
आगरा-कालिन्दी विहार स्थित आगरा आवासीय दृष्टिबाधित विद्यालय के प्रागंण में दीपोत्सव दीपावली समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि वीरेंद्र कुमार मित्तल जी (प्रदेशमंत्री भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी संघ), संस्थान के संस्थापक श्री जगन्नाथ सिंह बघेल जी , संस्थान के अध्यक्ष श्री राकेश कबीर, उपाध्यक्ष बोबी पोरवाल, सचिव स्वामी प्रताप सिंह बघेल, उपसचिव श्री विकास गोयल, (समाजसेविका) श्रीमती सुप्रभा शर्मा जी, (समाजसेवी) श्री कन्हिया गुप्ता जी, श्री श्यामवीर सिंह जी, सौरभ शर्मा ( रॉबिन हुड आर्मी की टीम), राकेश गुप्ता जी, हर्ष यादव, (समाजसेविका) श्रीमती रजनी गुप्ता जी, ममता बघेल जी अमर सिंह राठौर, आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथियों द्वारा लक्ष्मी, गणेश पूजन दीप प्रज्वलित कर किया गया। अतिथियों का स्वागत संस्थान के उपसचिव विकास गोयल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव स्वामी प्रताप सिंह बघेल द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य फिरोज आलम जी ने दीपावली के इतिहास पर प्रकाश डाला मनोज, मोहिनी, भावना, सीमा दृष्टिबाधित छात्र- छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, एवं सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसे देख अतिथि गण मग्न-मुग्ध हो गये। समाज सेवियों द्वारा दृष्टिबाधित छात्रों को खील बतासे, वस्त्र, फल, मिठाई, पटाखे आदि उपहार सहित भेंट किए गए। इस अवसर पर योगेश कुमार, बबिता, जाकिया, योगेश बघेल, अमरपाल आदि उपस्थित रहे ।