आगरा l शनिवार को समय लगभग अपराह्न 3 बजे को लोहा मंडी छोटे चौराहे पर दिनदहाड़े सर्राफा बाजार में लूट और गोलीबारी की घटना घटी l सराफ नारायण अग्रवाल अजय अग्रवाल की दुकान में दो तीन लुटेरे घुस आये और सोने की 6 सोने की चेन लूट के ले जाने लगे तभी सराफ अजय अग्रवाल और कुछ लोगों ने मिलकर उनका पीछा किया और उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो उन पर दिनदहाड़े बाजार में सरेआम 10- 15 राउंड गोलियों चला दी जिससे अनेक दुकानदार और राहगीर घायल हो गए हैं और लुटेरे भाग गए l घटना पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंच के ब्रज प्रदेश के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रत्याशी दक्षिण विधानसभा समाजवादी पार्टी विनय अग्रवाल मौके पर पहुंचे और पुलिस कमिश्नर डॉ.प्रतिदिन्दर सिंह से मांग की और कहा सर्राफा बाजार बंद रहेगा जब तक आप इस घटना का खुलासा नहीं कर देते हैं
उन्होंने कहा अनेकों बार व्यापारियों ने मांग की है जितने भी आगरा में सराफा बाजार है और सर्राफे की दुकान है वहां पर खुलने से लेकर बंद होने तक पुलिस की पिकेट और पेट्रोलिंग लगातार होनी चाहिए लेकिन इसमें लापरवाही भर्ती जा रही है l साथसाथ ही कहां यदि पुलिस खुलासा नहीं करती है तो व्यापारी आंदोलनकारी कदम भी उठा सकते हैं l वैसे ही लगातार व्यापार में मंदी और बेरोजगारी के कारण स्थिति बद से बदतर होती जा रही हैं और व्यापारी दहशत में भी आ रहा है l
सपा नेता ने कहा सुरक्षा देने वाली सरकार का एजेंडा की पोल खुल चुकी है की खुलेआम भरे बाजार में गोलियां चल रही है l सभी व्यापारियों ने मिलकर लोहा मंडी बाजार बंद करायाl मुख्य रूप से लोहा मंडी सर्राफा बाजार के अध्यक्ष तरुण सिंह, विनोद अग्रवाल, विनोद वर्मा, अनिल अग्रवाल, अजय जैन, राकेश वर्मा, आदि थे l