किरावली। शारदीय नवरात्रि की नवमी को क्षेत्रीय जनता की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गयी। क्षेत्रीय सांसद राजकुमार चाहर के प्रयासों से आगरा फोर्ट-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव सोमवार से प्रारंभ हो गया। सम्मान समारोह आयोजित कर डीआरएम और भाजपा नेताओं ने ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया। अछनेरा में ट्रेन के ठहराव के पहले दिन सोमवार को सांसद राजकुमार चाहर का क्षेत्रीय लोगों ने सम्मान समारोह आयोजित किया था। किसी कारणवश सांसद को अपरिहार्य कारणों से दिल्ली जाना पड़ा इसलिए वह नहीं पहुंच सके। सुबह 11:58 पर अजमेर से अछनेरा पहुंची ट्रेन 22987/88 को सांसद भ्राता प्रमोद चाहर, जिलाध्यक्ष गिर्राज कुशवाह, डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया। भाजपा नेताओं ने फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र को जल्द गंगाजल मिलने, सींगना में आलू प्रोसेसिंग प्लांट, किरावली से सैंया होते हुए पिनाहट, बाह और इटावा तक नए हाइवे के निर्माण जैसी अनेकों उपलब्धियां बतायीं। दैनिक यात्री संघ, अछनेरा विकास मंच, नगर पालिका सभासदों ने ट्रेन के पायलट का स्वागत किया। पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल, अशोक राणा, ब्लाक प्रमुख गुड्डू चाहर, डा.नेम सिंह, नरेंद्र शर्मा एड, महेन्द्र सिंह भगत, अरविंद चाहर, मनीष सिंघल, बहोरन सिह, धारा सिंह इंदौलिया, राजीव भारद्वाज, रामेश्वर वर्मा सभासद, पवन छौंकर, गीतम सिंह प्रधान, भोला चौधरी, भोला कुरैशी, विजय बंसल, सुखवीर प्रधान, अमर सिंह वर्मा आदि मौजूद थे ।