अछनेरा जंक्शन पर आगरा-अजमेर एक्सप्रेस का शुरू हुआ ठहराव

Sumit Garg
2 Min Read

किरावली। शारदीय नवरात्रि की नवमी को क्षेत्रीय जनता की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गयी। क्षेत्रीय सांसद राजकुमार चाहर के प्रयासों से आगरा फोर्ट-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव सोमवार से प्रारंभ हो गया। सम्मान समारोह आयोजित कर डीआरएम और भाजपा नेताओं ने ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया।  अछनेरा में ट्रेन के ठहराव के पहले दिन सोमवार को सांसद राजकुमार चाहर का क्षेत्रीय लोगों ने सम्मान समारोह आयोजित किया था। किसी कारणवश सांसद को अपरिहार्य कारणों से दिल्ली जाना पड़ा इसलिए वह नहीं पहुंच सके। सुबह 11:58 पर अजमेर से अछनेरा पहुंची ट्रेन 22987/88 को सांसद भ्राता प्रमोद चाहर, जिलाध्यक्ष गिर्राज कुशवाह, डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया। भाजपा नेताओं ने फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र को जल्द गंगाजल मिलने, सींगना में आलू प्रोसेसिंग प्लांट, किरावली से सैंया होते हुए पिनाहट, बाह और इटावा तक नए हाइवे के निर्माण जैसी अनेकों उपलब्धियां बतायीं। दैनिक यात्री संघ, अछनेरा विकास मंच, नगर पालिका सभासदों ने ट्रेन के पायलट का स्वागत किया। पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल, अशोक राणा, ब्लाक प्रमुख गुड्डू चाहर, डा.नेम सिंह, नरेंद्र शर्मा एड, महेन्द्र सिंह भगत, अरविंद चाहर, मनीष सिंघल, बहोरन सिह, धारा सिंह इंदौलिया, राजीव भारद्वाज, रामेश्वर वर्मा सभासद, पवन छौंकर, गीतम सिंह प्रधान, भोला चौधरी, भोला कुरैशी, विजय बंसल, सुखवीर प्रधान, अमर सिंह वर्मा आदि मौजूद थे ।

See also  आगरा में हाईकोर्ट बेंच के लिए राष्ट्रपति/उपराष्ट्रपति से मिलेंगे अधिवक्ता
See also  शारदा विश्वविद्यालय में एआई और साइबर सुरक्षा कॉन्क्लेव 2025 का सफल आयोजन
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement