स्वराज्य टाइम्स के संस्थापक आनंद शर्मा की पुण्य तिथि पर ताज प्रेस क्लब पदाधिकारियों का सम्मान

3 Min Read

अग्र भारत ब्यूरो

आगरा। दैनिक स्वराज्य टाइम्स के संस्थापक प्रधान संपादक स्व. आनंद शर्मा की पुण्य तिथि पर ताज प्रेस क्लब भवन में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। ताज प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का खासतौर पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्व. आनंद शर्मा की व्यक्तित्व और कृतित्व को सराहा गया। स्वराज्ट टाइम्स को पत्रकारों की पाठशाला बताया गया।

मंचासीन धर्मगुरु मनकामेश्वर मंदिर के श्री महंत योगेश पुरी, मौलाना मोहम्मद उजैर आलम, गुरुद्वारा माईथान केज्ञानी कुलविंदर सिंह और ईसाई धर्म के फादर वर्गीस और आयोजक बृजेश शर्मा ने सम्मान स्वरूप सम्मान पत्र, पटका और माला पहनाई। ताज प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनयन शर्मा, उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा, डॉ. भानु प्रताप सिंह, अनुपम चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष मनोज मित्तल, महामंत्री केपी सिंह, सचिव एमडी खान, यतीश लवानिया, पवन तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य शरद शर्मा प्रथम, जगत नारायण शर्मा, जय सिंह वर्मा, राजेश शर्मा, अरुण रावत मनोज गोयल को सम्मानित किया गया। पूर्व पार्षद और धाकड़ नेता वाजिद निसार ने ताज प्रेस क्लब पदाधिकारियों का स्वागत गुलाब की माला पहनाकर किया।

संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय बल्केश्वर के निदेशक रविकांत चावला, विधि क्षेत्र में संजय शर्मा एडवोकेट, महर्षि परशुराम शोभायात्रा समिति के राजेश शर्मा, आरोही संस्था के निदेशक अमित तिवारी, पार्षद रवि बिहारी माथुर, अनुराग चतुर्वेदी, राकेश जैन, सहर्ष वैलफेयर ससंथा की डॉ. संगीत शर्मा, समाजवादी पार्टी के नेता वाजिद निसार, सेंट एंड्र्ज ग्रुप के सीएमडी डॉ. गिरधर शर्मा, राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित, पूर्व पार्षद दीपक खरे, आईनेक्स्ट के संपादक अखिल दीक्षित आदि का सम्मान किया गया।

मंचासीन अतिथियों ने विचार रखे। श्री महंत योगेश पुरी ने कहा कि सभी लोग ताज प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी को सहयोग करें। आह्वान किया कि सभी प्रेसवार्ता ताज प्रेस क्लब में हों। उन्होंने स्वराज्य टाइम्स परिवार की पुरानी स्मृतियों को ताजा किया। कहा कि मौत व्यक्ति की होती है, व्यक्तित्व की नहीं। इस नाते आनंद शर्मा हम सबके बीच हैं।

कार्यक्रम में नवीन चंद्र शर्मा, अपूर्व शर्मा, कृष्णा माथुर, राहुल शर्मा, मोहित जैन, दीपक खंडेलवाल, आदर्श नंदन गुप्त, संजय गुप्त, शरद गुप्त, डॉ. गिरिजा शंकर शर्मा, देवेन्द्र परमार, निर्वेश शर्मा, प्रभाकर जादौन, नंदन श्रोत्रिय, बंटी ग्रोवर स्वराज्य परिवार की ओर से श्रीमती मृदु शर्मा, शिखा शर्मा, क्यूरी शर्मा, ग्रेनी शर्मा, शैलेन्द्र शर्मा, प्रभाकर, टीपू पटेल, लव आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। दीपक जैन के मधुर संचालन में हुए कार्यक्रम का आयोजन डॉ. अजय कुमार शर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट, दैनिक स्वराज्य टाइम्स समाचार पत्र समूह, अजय मृदु ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, शिव कंस्ट्रक्शन की ओर से आयोजित किया गया।

Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version