आगरा: खनन माफियाओं का आतंक; अवैध खुदाई की कवरेज करने गए पत्रकार को धमकी, ऑडियो वायरल

Laxman Sharma
3 Min Read
आगरा: खनन माफियाओं का आतंक; अवैध खुदाई की कवरेज करने गए पत्रकार को धमकी, ऑडियो वायरल

Agra News,भदरौली, आगरा: थाना पिढ़ौरा क्षेत्र में खनन माफियाओं का बोलबाला चरम पर है। ताजा घटना में, गांव गुर्जा शिवलाल में जेसीबी से तालाब की अवैध खुदाई और मिट्टी की बिक्री की कवरेज करने गए एक पत्रकार को खनन माफिया ने परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी है। इस घटना का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

राजस्व को लाखों का चूना, पत्रकार को धमकी

जानकारी के अनुसार, थाना पिढ़ौरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव गुर्जा शिवलाल में बड़े पैमाने पर जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के द्वारा तालाब से अवैध मिट्टी की खुदाई की जा रही थी। इस मिट्टी को बिना किसी परमिशन और रॉयल्टी के गांव में ग्रामीणों को बेचा जा रहा था, जिससे राजस्व को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा था।

See also  एफ.आर. निरस्त, सीजेएम ने दिए अग्रिम विवेचना के आदेश

सूचना मिलने पर धर्मेंद्र कुमार बंसल, जो एक दैनिक अखबार के मीडियाकर्मी हैं और पिढ़ौरा जाटव पुरा गांव के निवासी हैं, कवरेज के लिए मौके पर पहुंचे। वीडियो बनाने के दौरान, खनन माफिया ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर पत्रकार के साथ अभद्रता की, गाली-गलौज की और मारपीट भी की। अपनी जान बचाकर पत्रकार वहां से भाग आए। बाद में, फोन पर पीड़ित पत्रकार को खबर निकालने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी भी दी गई, जिसका ऑडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पत्रकार ने ACP पिनाहट से की शिकायत, उच्चाधिकारियों से मिलेंगे

पीड़ित पत्रकार धर्मेंद्र कुमार बंसल ने गुरुवार को एसीपी पिनाहट को लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। हालांकि, पीड़ित पत्रकार का आरोप है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वह इस मामले को लेकर जिलाधिकारी आगरा व पुलिस कमिश्नर आगरा से भी मिलेंगे।

See also  अंतरराष्ट्रीय बृद्धजन दिवस पर बुजर्गो का किया सम्मान

इस मामले में एसीपी पिनाहट वीरेंद्र सिंह का कहना है कि उनके पास लिखित प्रार्थना पत्र आया है और जांच के लिए थाना प्रभारी पिढ़ौरा को आदेशित किया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

See also  आगरा: बिजली घर चौराहे के पास जलकल की मुख्य पाइपलाइन का पिलर क्रैक, मरम्मत के निर्देश जारी
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement