नहचानी में युवाओं की मेहनत लायी रंग

2 Min Read

अग्रभारत,

तहसील प्रशासन ने खेल मैदान से दबंगों का अवैध कब्जा हटाकर युवा कल्याण विभाग को किया सुपुर्द
किरावली। ब्लॉक अकोला के गांव नहचानी में राजस्व अभिलेखों में खेल मैदान के रूप में दर्ज जमीन पर दबंगों का काफी समय से अवैध कब्जा बना हुआ था। गांव के युवा काफी समय से अवैध कब्जों को हटवाने के लिए प्रयासरत थे। तमाम बार तहसील दिवस से लेकर जनप्रतिनिधियों से गुहार लगायी, लेकिन नतीजा सिफर रहा। लेकिन युवाओं ने उम्मीद नहीं छोड़ी। खेल मैदान को कब्जामुक्त करवाने के लिए लड़ी लंबी लड़ाई आखिरकार गुरुवार को सफल हो गयी।
बताया जाता है कि गुरुवार सुबह से तहसील प्रशासन बड़े एक्शन के मूड में आ गया।

एसडीएम अनुज नेहरा के दिशा निर्देशन में तहसीलदार ब्रह्मानंद कठेरिया की अगुवाई में राजस्व अमला और पुलिस फोर्स को मौके पर भेज दिया गया। भारी संख्या में पुलिस फोर्स की आमद देख ग्रामीण भी सकते में आ गए। कुछ देर में ही उनको माजरा समझ आ गया। पुलिस फोर्स के साथ राजस्व अमले ने गाटा संख्या 6/5 में खेल मैदान जिसका रकवा 2.45000 हैक्टेयर का चिन्हांकन करते हुए उससे समस्त अवैध कब्जे को हटवाकर युवा कल्याण विभाग की सुपुर्दगी में कर दिया गया। दबंगों द्वारा खेल मैदान की जमीन पर फसल जोती जा रही थी। अपनी सुपुर्दगी में लेने के बाद युवा कल्याण विभाग अब इसका सौंदर्यीकरण कराते हुए खेलकूद सुविधाएं विकसित करेगा। उधर अवैध कब्जा हटने के बाद गांव के युवा बेहद खुश नजर आ रहे थे।

Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version